Fantasy Series on Amazon Prime Hindi With IMDb Rating/ अमेज़न प्राइम की सबसे अच्छी फैंटसी सीरीज

Amazon Fantasy Web Series – Bingedwatched.com

यह है 10 सबसे अच्छी Fantasy प्लस Sci-Fi सिरिस जिसे आप Amazon Prime पर हिन्दी में देख सकते है। सभी सीरीज एक से बड़ कर एक है जिसे आपको बिलकुल भी मिस नहीं करना चाहिये।

BINGEDWATCHED RECOMMENDATION

Gen V

Amazon Fantasy Web Series – Bingedwatched.com

इस सिरिज में हमे एक ऐसी दुनियाँ दिखाई जाती है जहाँ पर हर घर में सूपर हीरो है और वे बच्चे एक खास तरह के स्कूल में जाते है जहां पर वे अपनी शक्तियों का सही इस्तेमाल करना सीखते है। इस सीरीज कि कहानी  एक लड़की को सेंटर में रख कर दिखाई जाती है। उस लड़की का नाम मैरी मोरो है वह एक उभरती हुई सुपर हीरो बनने के रास्ते पर है। एक रात वह अपने स्कूल के दोस्तो के साथ बाहर जाती है उनके दोस्तो में एक लड़के से एक लड़की का गला कट जाता है जिससे बहुत सारा खून निकलने लगते है फिर वह लड़की उसका खून बहना रोकती है जिससे उसकी जान बच जाती है। यह खबर स्कूल के प्रिन्सिपल तक पंहुच जाती है और मीडिया तक भी तो स्कूल का प्रिन्सिपल इसका इल्ज़ाम उस लड़की पर डाल देता है ताकि वह स्कूल के सबसे लोकप्रिय स्टूडेंट को बचा सके। अब वह लड़की इस झुटे आरोप को अपने सर से हटा पाति है या नहीं यह जानने के लिए ये सिरीस देखे और यह सिरीज़ अमेज़न प्राइम की एक धमाके दार सिरीज़ द बॉयज के यूनिवर्स में सैट है।

Genre: Sci-Fi | Comedy | Drama | Adventure

Season: 01

IMDb Rating: 7.9/10 -50K

Total Number of Episode: 08

The Boys

Amazon Fantasy Web Series – Bingedwatched.com

यदि आपको सुपर हीरो मूवी देखना पसंद है तो आपको यह सीरीज बहुत ज्यादा अच्छी लगेगी और अगर उतनी पसंद नहीं है तो फिर भी यह आपको अच्छी लगेगी क्योंकि यह सीरीज टिपिकल सुपर हीरो मूवी जैसी नहीं है जहाँ पर सुपर हीरो दुनियाँ को बचाने के लिए खुद को मिटा देता है। इसमे सुपर हीरो खुद को बचाने के लिए दुनियाँ मिटा सकता है ऐसे दिखाया गया है। आज से पहले आपने कभी किसी सुपर हीरो मूवी में ऐसा नहीं देखा होगा जो इस सीरीज में दिखाया गया है। इसे देखने के बाद आपको मज़ा आ जायेगा ये पक्का है। इसमे यह दिखाया गया है कि अगर सुपर हीरो स्वार्थी, लालची और मक्कार हुये तो क्या क्या हो सकता है। यह सीरीज अमेज़न प्राइम कि सबसे लोकप्रिय सीरीज में से एक है। जिसे आपको बिलकुल भी मिस नहीं करना चाहिये।

Genre: Sci-Fi | Comedy | Drama | Adventure

Season: 03, Season 04 Coming in 2024

IMDb Rating: 8.7/10 – 602K

Total Number of Episode: 24

The Wheel of Time

Amazon Fantasy Web Series – Bingedwatched.com

इस सीरीज में ये दिखाया गया है कि संसार को 7 युग के में बाटा गया है और 1 से 7 युग खत्म होने के बाद वह दोबारा 1 से शुरू हो जाता है तो इस प्रकार से युगो का न कोई अंत है और न ही कोई शुरुआत बस केवल रचीयता ने इस संसार को जब बनाया था तभी से उसकि शुरुआत हुई थी। उसके बाद से सारी चीज़े एक चक्र कि तरह घूम रही है और रिपीट हो रही है। इस चक्र को चलने लिये ऊर्जा कि जरूरत होती है जो उसे ट्रू सोर्स से मिलती है। और इन सब चीज़ो का संतुलन बना रहे है उसके लिये एक व्यक्ति कि जरूरत  होती है जिसे ड्रैगन कहते है पर दूसरे युग में एक घटना हुई थी उसके बाद इस ड्रैगन को मारना पड़ा था पर ऐसी भविष्य वाड़ी है कि ड्रैगन का जन्म दोबारा हुआ है तो उसे उसे ढूढने के लिए कुछ लोग जाते है अब क्या वो उस ड्रैगन को ढूंढ पाते है या नहीं ये जानने के लिए आप यह सीरीज देखनी पड़ेगी।

Genre: Fantasy | Action | Drama

Season: 02

IMDb Rating: 7.1/10 – 130K

Total Number of Episode: 16

The Gryphon

Amazon Fantasy Web Series – Bingedwatched.com

इस सीरीज में हमारी दुनियाँ के समान ही एक अंधेरी दुनियाँ दिखाई गयी है जिसका नाम ब्लैक टावर है और वहाँ पर शैतान रहते है और वे हमारी दुनियाँ पर कब्जा करना चाहते है। इस अंधेरी दुनिया को तीन लड़को के माध्यम से दिखाया जाता है। मार्क नाम का लड़का जो इस सीरीज का मुख्य पात्र है उसे इस अंधेरी दुनियाँ का पता चलता है और एक शैतान जिसका नाम ग्रिफिन है वह उसके भाई को पकड़ लेता है और इसके बाद वे तीनों  मार्क के भाई को छुड़ाने के लिये और मानवता को बचाने के लिये उस दुनियाँ में जाते है।

Genre: Suspense | Fantasy | Drama | Adventure

Season: 01

IMDb Rating: 6.9/10 – 2.5K

Total Number of Episode: 06

The Peripheral

Amazon Fantasy Web Series – Bingedwatched.com

इस सीरीज में एक लड़की कि कहानी दिखाई गयी है जिसका नाम फ्लिन है और वह इस सीरीज कि मुख्य पात्र है। फ्लिन एक गेमर है और उसके जीवन में बहुत सारी समस्यायें है। एक दिन उसको एक कंपनी द्वारा एक गेमिंग वीआर हैड सेट टेस्ट करने के लिये दिया जाता है। उसके बाद से उसका जीवन पूरी तरह से बदल जाता है। वह उस हैड सेट पहन कर एक आभासी (Virtual) दुनियाँ में पहुँच जाती है जहाँ वह बिलकुल असली दुनियाँ जैसा ही महसूस करती है क्योंकि वह दुनियाँ नकली नहीं होती है वास्तव वह भविष्य में होती है और उसे कुछ राज़ पता चलते है जिसे जानकर वह आश्चर्य में पड़ जाती है।

Genre: Science Fiction | Action | Suspense | Drama

Season : 01

IMDb Rating: 7.6/10 – 76K

Total Number of Episode: 08

Upload

Amazon Fantasy Web Series – Bingedwatched.com

इस सीरीज में एक ऐसी दुनियाँ दिखाई जाती है जहाँ पर मरने के बाद लोगो कि आत्मा को अपलोड कर दिया जाता है उसके बाद से वह व्यक्ति इंसानी दुनियाँ से जुड़ सकता है पर यह इतना आसान नहीं है। यह सीरीज कहानी के मुख्य पात्र नितिन को केंद्र में रख कर दिखाई जाती है और उसके इर्द गिर्द छोटी छोटी कहानियाँ भी दिखायी जाती है। इस सीरीज को आपको बिलकुल भी मिस नहीं करना चाहिये अगर sci-fi सीरीज के दीवाने है।

Genre: Sci-Fi | Comedy | Drama

Season : 03

IMDb Rating: 7.9/10 – 76K

Total Number of Episode: 25

Carnival Row

Amazon Fantasy Web Series – Bingedwatched.com

इस सीरीज में हमे एक ऐसी दुनियाँ दिखाई जाती है कि जहाँ पर परियों कि कहानी वाले लोग रहते है जैसे पारियाँ, सिंग वाले इंसान, भेड़िया मानव आदि। ये सभी लोग एक जगह पर खुसी और अमन से रहते है पर इंसान इस जगह को खोज लेते है और उस जगह पर कब्जा कर लेते है जिससे उस जगह पर रहने वाले लोगो कि जिंदगी बत से बत्तर होने लगती है। और साथ ही उस जगह पर पारियो का कत्ल होने लगता है समय के साथ ये कत्ल बड़ने लगते है पर वहाँ कि सरकार इसपे बिलकुल भी ध्यान देती है पर एक जासूस इसका पता लगाता है और उसका साथ एक परी देती है क्या वह इसका पता लगा पाते है या नहीं यह जानने के लिए इस सीरीज को देखे जिसे देखने में आपको बहुत मज़ा आयेगा।

Genre: Fantasy | Suspense | Drama

Season : 02

IMDb Rating: 7.7/10 – 80K

Total Number of Episode: 18

The Lord of the Ring: The Rings of the Power

Amazon Fantasy Web Series – Bingedwatched.com

इस सीरीज में द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स मूवी के हजारो साल पहले कि स्टोरी दिखाई गयी है। इस सीरीज में पृथ्वी को अलग तरह से दिखाया गया है। तो इसी  प्रकार से इस सीरीज में मध्य पृथ्वी के दूसरे युग के प्रमुख घटनाओ को शामिल किया गया है। जैसे शक्ति के छल्लों का निर्माण, डार्क लॉर्ड सौरोन का उदय, नुमेनोर द्वीप साम्राज्य का पतन, कल्पित बौने और पुरुषो के बीच अंतिम गठबंधन। यह सीरीज इन्ही मुख्य घटनाओ पर आधारित है। इस सीरीज की कहानी किसी भी बूक पर आधारित नहीं है पर इसके घटनाओ को बूक से लिया गया है और उसके इर्द गिर्द ही इसकी कहानी बनाई गयी है। इसकी कहानी एक लड़की को केंद्र में रख कर दिखाई जाती है जिसका नाम गैलाड्रियल है जो एक Elf है। उसके भाई के मरने से पहले वह उससे कहती है कि वह उसके मौत का बदला लेगी और बस यह कहानी उसी के बाद से शुरू होती है और साथ में कई कहानियाँ भी चल रही होती है। इस सीरीज को आपको कहानी से ज्यादा इसके दृश्य के लिए ज्यादा देखना चाहिये।

Genre: Fantasy | Adventure | Drama | Action

Season : 01

IMDb Rating: 7.0/10 – 341K

Total Number of Episode: 08

Good Omens

Amazon Fantasy Web Series – Bingedwatched.com

इस सीरीज में स्वर्ग के देवदूत और नर्क के दानव कि दोस्ती को दिखाया गया है। उन्होने आपस में सजेदारी करी है कि वे अपने पक्षों के संगर्ष को एक दूसरे के बीच नहीं आने देंगे। वे दोनों पृथ्वी पर एक सुखद जीवन बिताते है। पर एक दिन उन्हे एक चीज़ के बारे में पता चलता है उसके बाद से उन्हे चिंता हो जाती है। उन्हे पता चलता है कि आर्मागेडन होने वाला है जिसका मतलब ये है कि नर्क और स्वर्ग के बीच महा युद्ध होने वाला है जिससे ये मानव समाज खत्म हो जायेगा और ऐसा इसलिए होने वाला है क्योंकि धरती पर शैतान के बेटे का जन्म धरती पर हो गया है तो वे दोनों इसे रोकने के लिए साथ में काम करते है पर कुछ ऐसा हो जाता है कि वह बच्चा खो जाता है अब इसके बाद क्या वे उस बच्चे को ढुढ पाते है या नहीं ये जानने के लिए इस सीरीज देखे।

Genre: Fantasy | Drama | Comedy

Season: 02

IMDb Rating: 8.0/10 – 108K

Total Number of Episode: 12

I’m a Virgo

Amazon Fantasy Web Series – Bingedwatched.com

इस सीरीज में हमे एक एसी दुनियाँ दिखाई गयी है जहाँ पर लोगो के पास सुपर पावर है पर यह कहानी सुपर पावर वाले लोगो के बारे में नहीं बल्कि एक 19 साल के लड़के के बारे में है जिसका नाम Cootie है जो समान्य से बहुत ज्यादा लंबा है तकरीबन 13 फूट का, उसके माता पिता ने उसे बचपन से घर में रखा है उसे कभी बाहर नहीं निकाला है। पर एक दिन अचानक कुछ लोगो के समूह को उसके बारे में पता चल जाता है। उसके बाद से वह दुनियाँ के सामने आता है और नयी नयी चिज़े जानना शुरू करता है। साथ में उसकी गर्ल फ्रेंड और उसके दोस्त भी बनते है। और जब उसे दुनियाँ कि असलियत पता चलती है तो वह इसे बदलने कि कोशिश करता है। यह सीरीज आपको थोड़ी अतरंगी लग सकती है पर यही इसका एक स्ट्रॉंग पॉइंट है। जो आपको इसका हर एपिसोड देखने में मजबूर करेगा।

Genre: Fantasy | Drama | Comedy

Season: 01

IMDb Rating: 7.1/10 – 3.4K

Total Number of Episode: 07

आप कमेंट में अपने पसंदीदा शो का नाम बता सकते है जिसको हम अपने अगले पोस्ट में कवर करेंगे

Share This Post

Leave a Comment

error

Connect with Us