How Many Scott Pilgrim Movies Are There / All Information of Scott Pilgrim Movie, Books and Netflix Series in Hindi

Scott Pilgrim Movie

 Scott Pilgrim Origin / स्कॉट पिलग्रीम कि शुरुआत

स्कॉट पिलग्रिम नामक मूवी और सिरिस कि कहानी एक ग्राफिक नॉवेल पर आधारित है जिसको Bryan Lee O’Malley ने लिखा है। जिसका पहला वॉल्यूम 18 अगस्त 2004 को प्रकाशित किया गया था। उसके बाद से इसके 5 और वॉल्यूम आये। इसकी कहानी एक लड़के के बारे में है जिसका नाम स्कॉट है और वह एक लड़की को अपनी गर्लफ्रेंड बनाना चाहता है पर उसके लिये उसे उसके पिछले सभी एक्स को हराना होगा।

Scot Pilgrim Movie / स्कॉट पिलग्रीम मूवी

इस ग्राफिक नॉवेल कि लोकप्रियता को देखते हुये इस पर एक मूवी भी बनी पर इसके बारे में एक रोचक कहानी ये है कि इस नॉवेल का लास्ट वॉल्यूम 10 जुलाई 2010 को प्रकाशित किया गया था और Scott Pilgrim vs the World मूवी कि शूटिंग पहले ही खत्म हो चुकी थी तो इससे ये हुआ कि मूवी कि एंडिंग बुक कि एंडिंग से मेल नहीं खा रही थी तो इसकी दोबारा शूटिंग कि गयी ताकि मूवी कि एंडिंग नॉवेल कि एंडिंग से मेल खा सके।

Trailer देखने के लिए यहाँ Click करे

इसकी केवल एक ही फिल्म आई है और यह मूवी सभी 6 वॉल्यूम का निचोड़ है। यह मूवी 2010 को रिलीस कि गयी थी और IMDb पर इसे 7.5/10 कि रेटिंग मिली है चार लाख बावन हजार लोगो द्वारा (452K)। आप इसे Jio Cinema, Amazon Prime Video, YouTube या Google Play पर देख सकते है। यह नेटफ्लिक्स पर भी उपलब्ध है पर भारत में आप इसे नेटफ्लिक्स पर नहीं देख सकते आपको इसे देखने लिए VPN का इस्तेमाल करना पड़ेगा।

Ramona Flowers

Scott Pilgrim Story / स्कॉट पिलग्रीम कि कहानी: एक स्कॉट नाम का लड़का जो एक बैंड में गिटार बजाता है। वह श्हर में एक नयी लड़की को देखता है जिसका नाम रमोना फ्लावर है जो पार्सल डेलीवेरी का काम करती है वह उसे इंप्रेस करना चाहता है ताकि उसे अपनी गर्लफ्रेंड बना सके पर उससे पहले उसे उसके पिछले सभी बॉयफ्रेंड को लड़ाई में हराना होगा उसके बाद ही वह उसका दिल जीत पाएगा। कम शब्दो में यही कहानी है इसकी।

Scott Pilgrim All Books Name/ स्कॉट पिलग्रीम के सभी किताबो के नाम

इन सभी ग्राफिक नॉवेल को Bryan Lee O’Malley ने लिखा है और इसकी सबसे पहली किताब 2004 में प्रकाशित कि गयी थी और इसकी कुल 6 वॉल्यूम है। इन सभी नॉवेल्स को ब्लैक एंड व्हाइट फौरमैट में प्रकाशित किया गया था और ऐसा इसलिए किया गया था ताकि इसका खर्च कम आये पर इस पर मूवी बनने के बाद और इसकी लोकप्रियता को देखते हुये सन 2012 के बाद से इन सभी ग्राफिक नॉवेल को कलर में भी प्रकाशित किया गया। इन सभी किताबों को ओनी प्रैस द्वारा प्रकाशित किया गया है।

About of Author/ औथर के बारे में: Bryan O’Malley एक कनाडा के रहने वाले है और एक कार्टूनिस्ट है उन्होने इसके अतिरिक्त कई नॉवेल लिखे जैसे Snotgirl, Lost at sea आदि।

Scott Pilgrim के सभी किताबों के नाम, कवर फोटो और प्रकशन के तारिक आप नीचे देख सकते है।

इन सभी किताबों को आप Amazon से खरीद सकते है।

Book NamePublish Year
Scott Pilgrim’s Precious Little LifeAugust 18, 2004
Scott Pilgrim vs. The WorldJune 15, 2005
Scott Pilgrim & The Infinite SadnessMay 24, 2006
Scott Pilgrim Gets It TogetherNovember 14, 2007
Scott Pilgrim vs. The UniverseFebruary 4, 2009
Scott Pilgrim’s Finest HourJuly 20, 2010

Netflix Scott Pilgrim Anime or Carton / स्कॉट पिलग्रीम एनीमे या कार्टून

इतने सालो बाद इस कमाल कि कहानी पर नेटफ्लिक्स एनीमे बना रहा है जिसे देखने में बहुत मज़ा आयेगा हालाकी हम भले ही इस कहानी को लाइव एक्शन में देख चुके है पर इतने अलग कान्सैप्ट को लाइव एक्शन इतने अच्छे से नहीं दिखा पाया या कहे उस रस को निचोड़ नहीं पाया इसका असली मज़ा तो एनिमे में ही आयेगा। हालाकी यह पारम्परिक एनिमे जैसा नहीं दिख रहा है। पर Netflix इसे एनीमे कि तरह मार्केट कर रहा है और इसे एनीमे कहना गलत भी नहीं होगा क्योंकि इस कहानी को लिखने में औथर कि मांगा बुक्स ने थोड़ी मदद करी है।

Netflix Series – Scott Pilgrim Takes Off

Netflix द्वारा बनाई गयी सीरीज का नाम Scott Pilgrim Takes Off है और यह आपको 17 नवम्बर से देखने को मिलेगा।

Trailer देखने के लिए यहाँ Click करे

Netflix का सबसे सस्ता Subscription 149 रूपय का आता है। जिसे Mobile Edition कहते है क्योंकि यह केवल मोबाइल पर ही चलता है।

यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगा हो तो आपको यह पोस्ट भी पड़ने में अच्छा लगेगा, 1984 में भोपाल में हुई गॅस त्रासदी पर आधारित Netflix पे एक सीरीज आ रही है The Railway Men नाम से यदि आप उसके बारे में जानना चाहते है तो आप यह आर्टिक्ल पढ़ सकते है।

Share This Post

Leave a Comment

error

Connect with Us