Netflix 10 Hidden Web Series with IMDb Rating / नेटफ्लिक्स पर छुपी हुई 10 सिरीज़

Featured Image OF 10 Hidden Web Series of Netflix

नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध कुछ ऐसी सीरीज जिसे आपको एक बार ज़रूर देखना चाहिए। ये सीरीज किसी भी मामले में लोकप्रिय सीरीज की तुलना में कम नहीं है।

इन सीरीज को नेटफ्लिक्स ने इतना प्रोमोटे नहीं किया जिसकी वजह से ये सीरीज उतने लोंगों तक नहीं पहुँच पायी तो मैं इस पोस्ट के जरिये मैं उन्ही सीरीज को लोंगों तक पहुंचाना की कोशिश कर रहा हूँ।

Bingedwatched Recommendation

1. Living With Your Self – Hidden Web Series

Netflix Hidden Web Series | Image Credit: IMDb

ये एक sci- fi Genre की सीरीज है। जिसमे फ्युचर की दुनियाँ दिखाई गयी। इस सीरीज में एक आदमी अपनी जिंदगी से परेशान रेहता है। और चाहता है की उसकी जिंदगी अच्छी हो जाए पर वो चाह कर भी अच्छा नहीं बन पाता है क्योंकि वो ऐसा ही है फिर एक दिन उसे एक स्पा के बारे में पता चलता है उसके बाद वह उस स्पा में जाता है और वहाँ से लौटने के बाद वह बहुत अच्छा महसूस करने लगता है। फिर एक रात में उसे पता चलता है की उसे अच्छा नहीं बनाया गया बल्कि उसका Clone बनाया गया है with Better Habits, Talking Style और भी बहुत कुछ अब इसके बाद क्या क्या होता है ये जानने के लिए आपको यह सीरीज देखनी पड़ेगी।

इस सीरीज में  केवल 8 एपिसोड है जो 21 से 35 मिनट लंबे है।

ये सीरीज हिन्दी में Available है।

IMDb Rating 7.2 / 10

2. I am not Okay with This

Netflix Hidden Web Series | Image Credit: IMDb

यह सीरीज एक किशोर लड़की के जीवन के इर्द गिर्द घूमती है। वह अपनी जिंदगी से परेशान है। क्यूंकी वह अभी अभी High School गयी है। उसके परिवार में बहुत सारी परेशानियाँ है और इसके साथ ही साथ उसके पास रहस्यमई शक्तियाँ है। अब वह इनके साथ कैसे इन सभी परीश्थितियों से सामना करती है यह जानने के लिए आपको यह सीरीज देखनी पड़ेगी।

इस सीरीज में  केवल 7 एपिसोड है जो 19 से 28 मिनट लंबे है।

ये सीरीज हिन्दी में Available है।

IMDb Rating 7.5 / 10

3. Lost in space

Netflix Hidden Web Series | Image Credit: IMDb

ये एक Sci – Fi सीरीज है। और इसे Future में सेट किया गया है। इस सीरीज में दिखाया गया है की जब धरती इन्सानो के रहने लायक नहीं रेह जाएगी तब इन्सानो को रहने के लिए दूसरे ग्रह पर जाना होगा। तो उन्ही में से एक परिवार अपने स्पेस शिप में बैठ कर दूसरे ग्रह की तलाश में जा रहे होते है पर किसी वजह से वे उनका स्पेसशिप out of Control हो जाता है जिसकी वजह से वे एक अंजान ग्रह पर Crash Land कर जाते है। अब उस जगह पर उन्हे अपने आपको बचाये रखना है। और वहाँ पर मौजूद खतरनाक छीजो से भी बचना है अब वे बच पाते है या नहीं ये जानने के लिए आपको यह सीरीज देखनी पड़ेगी।

ये सीरीज एक किताब से प्रेरित है।

इस सीरीज के 3 सीज़न है और तीनों सीज़न मिला कर कुल 28 एपिसोड है।

ये सीरीज हिन्दी में Available है।

IMDb Rating 7.3 / 10

4. The End Of The F***ing World

Netflix Hidden Web Series | Image Credit: IMDb

इस सीरीज में एक 17 साल के एक लड़के और एक लड़की की कहानी दिखाई गयी है। लड़का थोड़ा पागल सा और लड़की भी कुछ कम अजीब नहीं है। ये लड़की स्कूल में नयी आई है। जब वे दोनों मिलते है तो उन्हे कुछ कुछ होता है और वे एक दूसरे को डेट करने लगते है और उसके बाद वो लड़की फैसला करती है कि इस शहर को छोड़ कर चली जाएगी जिसमे वो लड़का उसकी मदद करता है जिसके लिए वो लड़का अपने पिता कि कार ले कर भाग जाता  है। अब इसके बाद क्या क्या होता है ये जानने के लिए आपको इस सिरज को देखना पड़ेगा।

इस सीरीज के 2 सीज़न है और दोनों सीज़न मिला कर कुल 16 एपिसोड है।

ये सीरीज हिन्दी में Available है।

IMDb Rating 8.0/ 10

5. Daybreak

Netflix Hidden Web Series | Image Credit: IMDb

इस सीरीज में Post Apocalyptic वाली दुनियाँ दिखायी गयी है। जिसका मतलब है धरती के खत्म होने के बाद वाली दुनियाँ। इस सीरीज में दिखाया गया है कि धरती के खत्म होने के बाद ज़्यादातर लोग Zombie बन गए है और जीतने लोग बच गए है उन लोगों ने अपने अपने group बना लिये है। ये सीरिज एक लड़के को center में रखती है और उसके माध्यम से सीरीज दिखाती है। जो अपने खोये हुए प्यार को खोजने के लिए निकल पड़ा है। और इस सफर में कई लोगो से मिलता है जो उसके साथ आते है अब इसके बाद क्या होता है ये जानने के लिए आपको यह सीरीज देखनी पड़ेगी।

इस सीरिज में 1 सीज़न है और केवल 10 एपिसोड है

ये सीरीज हिन्दी में Available है।

IMDb Rating 6.7/ 10             

6. Boo Bitch

Netflix Hidden Web Series | Image Credit: IMDb

इस सीरीज में दो लड़किया High School में है जिनहोने अपना school गुमनामी में गुज़ार दिया और बिना किसी मज़े के भी पर वे अब इसे बदलना चाहती है। और अपनी जिंदगी बिना किसी डर के जीना चाहती है और वो एक रात ऐसा करती भी है पर उसी रात उनमे से एक लड़की किसी वजह से मर जाती है और अगली उसकी आँख अपने घर पर खुलती है और उसे पता चलता है की वह मर गयी है पर उसके बावजूद भी वह हर वो काम कर सकती है जो एक ज़िंदा इंसान कर सकता है इसके बाद वह पता लगती है की वो मर के भी अपने बॉडी में कैसे है तब उसे पता चलता है की उसकी कुछ आखिरी ख्वाइश है जिसे वह पूरा करनी चाहती है जिसकी वजह से वह अभी ज़िंदा है। अब इसके बाद क्या क्या होता है ये जानने के लिए ये सीरीज देखो

इस सीरीज में  केवल 8 एपिसोड है जो 21 से 27 मिनट लंबे है।

ये सीरीज हिन्दी में Available है।

IMDb Rating 5.9 / 10

7. Trinkets

Netflix Hidden Web Series | Image Credit: IMDb

इस सीरिज़ में तीन ऐसी लड़कियों की कहानी दिखाई गयी है जो समान चुराती है और इसमे उन्हे बहुत मज़ा आता है। वे तीनों लड़कियां किसमत से एक दूसरे से मिलती है। और वे तीनों एक ही स्कूल में पड़ती है। ये तीनों मिलकर क्या क्या करती है ये जानने के लिए इस सीरीज को देखो।

इस सीरीज के 2 सीज़न है और कुल 20 एपिसोड है।

ये सीरीज हिन्दी में Available है।

IMDb Rating 7.0 / 10

8. The One

Netflix Hidden Web Series | Image Credit: IMDb

इस सीरीज में मैच मेकिंग को एक नैक्सट लेवेल पर दिखाया गया है जिसमे किसी एक व्यक्ति के DNA को लेके दूसरे व्यक्ति के DNA से match करा के उसका Love Partner  ढुढ़ा जाता है। इस चीज़ उन्हे अपना partner मिल तो जाता है पर इसके साथ ही कुछ परेशानी का भी सामना करना पड़ता है अब वह क्या है ये जानने के लिए आपको यह सीरिर्ज देखनी पड़ेगी।

इस सीरीज में  केवल 8 एपिसोड है जो 38 से 44 मिनट लंबे है।

ये सीरीज हिन्दी में Available है।

IMDb Rating 6.6/ 10  

9. The Serpent

Netflix Hidden Web Series | Image Credit: IMDb

ये सीरीज एक सत्य घटना आधारित है। जो 1970 में South Asia  में घटी थी। इस सीरीज में Charles Sobhraj की जिंदगी को दिखाया गया है जो एक हत्यारा, चोर, और भी काफी कुछ था वो अपने प्रेमिका की मदद से उन लाश को ठिकाने लगाता था और उन लोगो के Passports की मदद से दुनियाँ घूमता था और चुराये हुए समान बेचता था। ये सीरीज वास्तव में बहुत अच्छी है जिसे आपको बिलकुल भी मिस नहीं करना चाहिये।

इस सीरीज में  केवल 8 एपिसोड है जो 55 से 59 मिनट लंबे है।

ये सीरीज हिन्दी में Available है।

IMDb Rating 7.6 / 10

10. The Imperfects

Netflix Hidden Web Series | Image Credit: IMDb

ये एक Sci- FI सीरीज है जिसमे तीन लोग पर एक तरह का प्रोयग किया जाता है और इस प्रयोग से उन्हे अविश्वसनिये Side Effect हो जाते जो उन्हे इंसान से कुछ और बना देते है। अब इसके बाद वे अपने आप को दोबारा इंसान बनाने के लिए उस साइंटिस्ट को फोर्स करते है की उन्हे वापस इंसान बना दे। अब इसके बाद वे इंसान बन पते है या नहीं ये जानने के लिये आपको यह सीरीज देखनी पड़ेगी।

 इस सीरीज में  केवल 10 एपिसोड है जो 39 से 45 मिनट लंबे है।

ये सीरीज हिन्दी में Available है।

IMDb Rating 7.6 / 10

ऐसी ही सीरीज या मूवीस के Recommendation के लिए आप मेरी Website और Article पढ़ सकते है।

Share This Post

Leave a Comment

error

Connect with Us