Netflix’s Baby Reindeer ki Hindi Samiksha / Review | Story | Character | Binged Watched

Poster of Baby Reindeer

यह सीरीज सत्य घटना पर आधारित

Story of Baby Reindeer / कहानी- Hindi Review

मैंने हाल ही में Netflix कि एक Limited सीरीज देखि जिसका नाम Baby Reindeer है। इस सीरीज की कहानी एक ऐसे व्यक्ति कि है जो एक नए शहर में अपना सपना पूरा करने आता है और उसी दौरान वह एक औरत से मिलता है और उसके बाद उसकी जिंदगी नर्क बन जाती है वह औरत उसे stalk करने लगती है सिर्फ stalk कहना सही नहीं होगा क्योंकि वो सिर्फ Stalking नहीं  करती थी। बल्कि उससे ज्यादा करने लगी थी वो अपनी हदे धीरे धीरे पार कर रही थी और वो आदमी कुछ नहीं कर पा रहा था ऐसा नहीं है कि वह कर नहीं सकता था बस वो करना नहीं चाहता था। क्योंकि उसकी भी कुछ मजबूरीयां थी जो आपको सीरीज देखते वक्त पता चलेंगी। अव वह आदमी उस औरत से कैसे छुटकारा पता है यही सीरीज की कहानी है।

Baby Reindeer Hindi Review

Video Dekhne Ke Liye Hamare Channel Pe Visit Kare

My Thoughts on Baby Reindeer / विचार

सीरीज Extremely Well Build है सीरीज में कुछ भी अतरंगी नहीं लगता सब कुछ एक दम Perfect है Story, Character, Dialogue और भी छोटी छोटी चिज़े जिससे आप इस सीरीज से पूरी तरह एंगगे रहते है आपने ऐसी stalker वाली कहानी पहले भी देखि होगी पर इतनी Engaging शायद नहीं पर इतनी Engaging शायद नहीं और ऐसा इसलिए क्योंकि ये सीरीज एक सत्य घटना पर आधारित है। और उससे भी बड़ी बात ये कि इस सीरीज में जिसने मुख्य किरदार निभाया है मतलब सीरीज में जिसके साथ ये सारी घटनाए घटती है वही इस सीरीज का Creator है और इससे भी बड़ी बात ये कि इस सीरीज के साथ ये सारी घटनाए वास्तव में घटी है।

इस सीरीज में उन्होने अपना ही किरदार निभाया है और लिखा है। जो मेरे लिए बहुत हैरान कर देने वाली बात है। तो इस प्रकार से Richard Gadd ही इस सीरीज के Main Actor, Writer और Creator है और ये सच में बहुत कमाल कि बात है और ये सीरीज उनही के द्वारा लिखी किताब पर आधारित है। जिसका नाम भी Baby Reindeer ही है. इस बूक से पहले Richard Gadd ने अपने साथ हुए इस घटनाओ को प्ले के रूप में दिखाया था और वह प्ले बहुत प्रचलित हुआ था और उसके बाद उस प्ले को एक किताब के रूप में ढाला गया और उसके बाद इस कहानी पर ये सीरीज बनी।

ये सीरीज इतने serious Topic को comedy के साथ दिखाती है जिसे देखने में मज़ा आता है

ये सीरीज एक डार्क कॉमेडी Psychological Thriller सीरीज है जिसमे केवल 7 एपिसोड है जो 28 से 45 मिनट लंबे है। जिसे आप आसानी से Binge Watch कर सकते है।

Actor/ एक्टर

किरदारो के बारे में बाते करे तो इस सीरीज में ज्यादा किरदार नहीं है पर जितनेर भी है काफी है। Richard Gadd के बाद जो किरदार आपको याद रेह जाएगा वह है stalker यानि मारथा का किरदार निभाने वाली एक्टर Jessica Gunning का जिनहोने मारथा के किरदार में जन डाल दी है जो की सीरीज की डिमांड थी वरना आपको इस शो का थ्रिल महसूस नहीं होता। इसके अतिरिक्त सबने अपना अपना किरदार बखुभी निभाया है।

ये सीरीज को मिस करना बहुत बड़ी भूल होगी इसे एक बार देखना तो बनता है।

Richard Gadd as Donny

Nava Mau as Teri (Girlfriend of Donny)

Jessica Gunning as Martha (Stalker)

Tom Goodman-Hill as Darrien O’ Connor (one who abuse Donny)

Share This Post

Leave a Comment

error

Connect with Us