Netflix Black Mirror Best Episode, Cast Name with Photo and Review | टेक्नोलॉजी भविष्य मे कितनी डरावनी साबित होगी यह सिरीज़ उसकी झलक दिखाती है।

Best Episode of Black Mirror Series

Black Mirror Introduction / ब्लैक मिरर सिरीज़ का परिचय

Black Mirror Series तकनीकी के एक बुरे पहलू को दिखाती है, यह टेक्नोलॉजी जितनी अच्छी है उससे कई ज्यादा बुरी है। इस सिरीज़ मे टेक्नोलॉजी के हर उस बुरे रूप को दिखाया गया है जिसे हम नज़र अंदाज़ कर देते है। यह सिरीज़ उसी पहलू पर बहुत अच्छे से रौशनी डालती है।

इसके अब तक 6 सीज़न आ चुके है और हर एक सीज़न एक से बढ़कर एक है और यह सिरीज़ आपको विचार करने पर मजबूर कर देगा की यदि यह सारी चिज़े वास्तव घटित होंगी तो हमे कैसी कैसी परेशानियों का सामना करना पढ़ सकता है।

इसी टॉपिक पर एक मूवी भी बनी है जो 2018 में आई थी जिसका नाम है Black Mirror: Bandersnatch जो 1 घण्टा 30 मिनट की है और इसे IMDb पर 1 लाख 33 हज़ार लोंगों द्वारा 7.1 की रेटिंग मिली है। यह मूवी आपको बाकी मूवी से अलग अनुभव देगी यह आपको तभी पता चलेगा जब आप इसे Netflix पर देखेंगे कहीं और पर नहीं।

Black Miroor Series Review / ब्लैक मिरर सिरीज़ का रिव्यू

इस तकनीक के कारण हमारा भविष्य कितना डरावना हो सकता है यह सिरीज़ उसी पहलू को दिखती है और उसमे पूरी तरह से कामयाब होती है। इस सिरीज़ के हर एक एपिसोड मे तकनीक के हर उस बुरे रूप को बखूबी दिखया गया है जिसे आप कल्पना कर सकते है। यह तकनीक कब हमारी दोस्त से जानी दुश्मन बन जाएगी हमे पता भी नहीं चलेगा।

इस सिरीज़ के एपिसोड एक दूसरे से जुढ़े नहीं है। इसका हर एक एपिसोड एक अलग कहानी है। जो आपको अलग अनुभव देता है।

इस सिरीज़ के अब तक 6 सीज़न आ चुके है और हर एक एपिसोड अच्छे है पर उन सबमे सबसे अच्छे एपिसोड की लिस्ट नीचे दी गयी है।

Best Episode Of Black Mirror Series of Every Season

Black Mirror Season 1 Best Episode

Episode 03: The Entire History of You / द एंटाइर हिस्ट्री ऑफ यू

इस एपिसोड मे दिखया गया है की यदि आप सारी चिज़े हर वक्त रेकॉर्ड करते चलेंगे तो वह आप के लिए नुकसान दायक साबित होंगी।

Black Mirror Season 2 Best Episode

Episode 01: Be Right Back / बी राइट बैक

इस एपिसोड मे दिखया गया है की जो चला गया है वह लौट कर कभी नहीं आ सकता भले ही कोई चीज़ उस जैसे दिखती हो या व्यवहार करती हो। पर वह चीज़ उसकी जगह कभी नहीं ले सकती।

Episode 04: White Christmas / व्हाइट क्रिसमस

इस एपिसोड मे दिखया गया है की किसी मुजरिम को जान से मारने से बुरा है उसे जीवत रेह कर तड़पाना। और हर वक्त उस दोश को महसूस कराते रहना।

Black Mirror Season 3 Best Episode

Episode 02: Playtest / प्ले टेस्ट

यह आभासी डिजिटल खेल (Virtual Gaming) किसी दिन आपकी जान भी ले सकती है क्यूकी यह होगी तो आभासी पर आपको एक दम असली लगेगी। और आपके दिमाग पीआर हावी हो जाएगी।

Episode 03: Shut Up and Dance / शट अप एंड डांस

इंटरनेट पर किया गया कोई भी काम पर्सनल नहीं रेहता वह आपकी हर गतिविशी पर नज़र रखते है और अपने मज़े के लिए कुछ भी करवा सकते है।

Black Mirror Season 4 Best Episode

Episode 03: Black Museum / ब्लैक म्यूज़ियम

कोई भी व्यक्ति केवल पैसे कमाने के लिए किसी को भी नुकसान पहुचा सकता है।

Episode 05: Men Against Fire / मैन अगेंस्ट फायर

यदि कोई सिस्टम के खिलाफ जाने की कोशिश करता है तो उसे ही खत्म कर दिया जाता है, यह उसे रास्ते से हटा दिया जाता है।

Episode 06: Hated in the Nation / हेटेड इन द नेशन

सोश्ल मीडिया पर किसी की बुराई करने से पहले सौ बार सोचना चाहिए क्या पता वह आपकी गतिवधि पर नज़र रखे और आपको उससे जन का खतरा हो।

Black Mirror Season 4 Best Episode

Episode 02: Arkangel / आर्केंजेल

किसी भी व्यक्ति को अपने तरीके से जीवन जीने का अधिकर है, आप किसी की इतनी फिक्र न करे की वह उसके लिए जी का जंजाल बन जाए।

Black Mirror Season 6 Best Episode

Episode 01: Joan Is Awful / जॉन इस औफुल

किसी भी टर्म एंड कंडिशन को बिना पढ़े टिक न करे वरना कोई भी उसक इस्तेमाल किसी भी तरीके से करेगा और आप कुछ भी नहीं कर पायेंगे क्योंकि ऐसा करने के लिए आपने ही उसे मंज़ूरी दी है।

Episode 02: Loch Henry / लोच हेनरी

किसी को आपकी भावनाओ से कोई लेना दें नहीं है वे बस अपने मतलब से आप से बात करेंगे और अपना मतलब निकल जाने के बाद आप को अकेले छोढ़ देंगे।

Episode 03: Beyond Sea / बियोंड सी

हर व्यक्ति के अंदर बुरी भावना होती है बस उसे निकलने का मौका चाहिये बस उसे मौका मिलते ही वह अपना असली रूप दिखा देता है।

My Thoughts On Black Mirror Series / मेरे विचार ब्लैक मिरर सिरीज़ पर

इस सिरीज़ की जितनी तारीफ करे उतनी कम है, आप भी ऐसा ही कहेंगे जब आप इसे देख लेंगे। इसका हर अक एपिसोड आपको आश्चर्य में दल देता है और विचारो के सागर में आपको डुबकी लगाता है। वैसे तो इसका हर एक सीज़न का हर एक एपिसोड लाजवाब है पर इसका सीज़न 6 बाकी सीज़न की तरह उतना अच्छा नहीं था।

एपिसोड नंबर 01 02 और 03 को छोढ़ कर बाकी के 02 एपिसोड में तकनीकी से ज्यादा सुपर नैचुरल चोजों के बारे में दिखाया गया जिंका दूर दूर तक तकनीक से कोई मतलब नहीं था। पर इसके अतिरिक्त सिरीज़ एक नंबर है और आप इसे देख सकते है आपको बिलकुल भी निराशा नहीं होगी।

सभी सीज़न में एपिसोड 06 से ज्यादा नहीं है, जिसे आप आराम से एक दिन मेंअक सीज़न देख सकते है। सारे सीज़न एक ही विषय पर बात करती है की यह तकनीक एक दिन मानव जाती के लिए खतरा बनेगी जिसकी शुरुआत हो चुकी है।

Netflix Black Mirror Cast

Bryce Dallas
Hayley Atwell
Salma Hayek
Miley Cyrus
Jessica Brown Findlay
Cristin Milioti

Ludi Lin
Oona Chaplin
Lenora Crichlow

Tuppence Middleton
Letitia Wright
Domhnall Gleeson

Charles Babalola
Toby Kebbell

Alex Lawther
Nicky Torchia
Anjana Vasan

Hannah John-Kamen
Gugu Mbatha-Raw
Share This Post

Leave a Comment

error

Connect with Us