Netflix Class Web Series Review in Hindi and Cast Real Name: ड्रामा से भरपूर यह सिरीज़ आपको स्क्रीन से चिपका कर रखेगी

इस सिरीज़ में आपको सब मिलेगा ड्रामा, रोमैन्स, क्राइम, सस्पेंस और थ्रिल सब टाइप के Genre को दिखायेगी यह सिरीज़

Introduction / परिचय

Netflix कि Class सिरीज़ को लोंगों द्वारा काफी पसंद किया गया है। इस सिरीज़ में ड्रामा और थ्रिल भर भर के परोसा गया है। इस शो के इतने लोकप्रिये होने कि एक वजह यह भी है कि यह शो Netflix कि ओरिजनल सिरीज़ Elite का Adaptation है। जो बहुत ही मशहूर सिरीज़ है।

Elite Series का पहला सीज़न 5 अक्टूबर 2018  में आया था और इसके अब तक 6 सीज़न आ चुके है और 7वां सीज़न 20 अक्टूबर 2023 को रिलीस किया जाएगा।

Class सिरीज़ को डाइरैक्ट किया है अशिम अहलूवालिया ने और इसे adapt किया है अशिम अहलूवालिया,राघव राज कककड़ और कश्यप कपूर ने और प्रोड्यूस किया है सुकेश मोटवानी, मौतिक टोलिया, पेरसिस सिगनपूरिया ने,

क्लास सिरीज़ का अब तक 01 ही सीज़न आया है जिसे 03 फरवरी 2023 को रिलीस किया गया था। इस सिरीज़ में भी Elite की तरह ही पहले सीज़न में 08 एपिसोड है जो की 50 से 52 मिनट लंबे है।

Class Web Series Story / क्लास सिरीज़ कि कहानी

इस सिरीज़ कि कहानी शुरू होती है उन 3 बच्चे से जिंका दाखिला एक बहुत ही बड़े और मेहंगे स्कूल में एक हादसे कि वजह से हो जाता है। वह हादसा था उनके पुराने स्कूल में आग का लग जाना। मीडिया वाले स्कूल कि बिल्डिंग बनाने वाले बिल्डर को इस सब का दोशी बता रहे थे पर इसका अभी तक कोई सबूत नहीं मिला था तो यह साबित नहीं हो पाया था की वह दोशी है पर इस मामले को शांत करने के लिए उसने उन तीनों को शहर के सबसे अच्छे स्कूल में दाखिला करवाया था और स्कूल के बाकी बच्चो को भी शहर के अन्य स्कूलो में दाखिला दिलवा दिया था।

उन्हे उस स्कूल के माहौल में ढलने में ज्यादा समय नहीं लगा पर स्कूल के बच्चे उनसे अभी घुल मिल नहीं पाये थे और उन्हे अजीब सि नज़रों से देखते थे पर धीरे धीरे वे लोग उन्हे स्वीकार करने लगे थे और उन्हे अपनी घर कि पार्टी में आमंत्रित भी करने लगे थे। उस बिल्डर के दो बच्चे थे एक लड़का और एक लड़की जो उसी स्कूल में पढ़ते थे जिसमे वे तीनों जाते थे। उन तीन बच्चो में धीरज नाम का एक लड़का था जिसकी बिल्डर कि लड़की से बात चीत बहुत ज्यादा होने लगी थी और यह चीज़ उसके भाई को बिलकुल पसंद नहीं थी। वह धीरज के घर पर भी अब जाने लगी थी। धीरज का एक बड़ा भाई भी था तो उस लड़की की उसके भाई से भी बात चीत होने लगी थी।

उसके भाई पर कई लाख का कर्ज़ था जो उसके पिता ने एक व्यक्ति से लिया था। उसके पिता की शारीरिक हालत बहुत खराब थी तो अब वह व्यक्ति उसके भाई को वह पैसे चुकाने के लिए दबाव डालता था और धमकी देता था की अगर उसने वह पैसे नहीं चुकाये तो वह उसके पिता और उसके छोटे भाई को मार डालेगा ।

उस लड़की की नज़दीकिया धीरज से ज़्यादा उसके भाई से बड़ने लगी थी और वे अब काफी ज़्यादा करीब आ गए थे और अब वह भी उसके घर पर जाने लगा था पर नीरज को इसकी कोई खबर नहीं थी। उसका भाई उस लड़की को वह कर्ज़ वाली बात बता देता है तब वह उसे एक आइडिया देती है, वह बताती है कि उसके पिता के दोस्त के पास फोन्स का कलेक्शन है जो सोने और हीरो का बना है तो वह उन्हे उन्ही फोन को चुराने का आइडिया देती है।

कुछ दिन पहले उसके पिता के दोस्त के घर पर एक पार्टी थी जहां पर वह भी गयी थी तो उनकी लड़की ने उसे वह फोन का कलेक्शन दिखाया था जो एक पासवर्ड प्रूफ रूम में रखा हुआ था। तो उसने वह पासवर्ड देख लिया था जो उसे याद था। बिल्डर कि लड़की और उसके पिता के दोस्त कि लड़की बहुत अच्छे दोस्त थे और एक ही क्लास में पढ़ते थे।

Trailer

तो वह धीरज के भाई को सारा प्लान बताती और वह फोन चुरा कर ले आता है। बिल्डर कि लड़की यह सब इसलिए कर रही थी क्योंकि उसे ये सभी लोंग दोगले लगते थे और उसे इन सबसे उतना लगाव नहीं था।

धीरज का भाई जब इन फोन्स को बेचने जाता है तो उसे इसकी कीमत उम्मीद से कम मिल रही होती है जिससे वह इन फोन्स को नहीं बेचता है। तब वह उसे फोन करता है जिसके यह फोन्स है और इन फोन्स के बदले वह काफी बड़ी रकम मांगता है और वह व्यक्ति मान जाता है। उन फोन्स में एक ऐसा फोन होता है जिसमे उस व्यक्ति के  गोपनिए संदेश, तस्वीरे और विडिओस होते है जिससे यह साबित हो रहा होता है कि उस स्कूल में आग लगने के पीछे उस व्यक्ति का भी हाथ है। तो वह व्यक्ति उन्ही चीज़ों के बाहर ना आ जाए इस  डर से उसको इतनी बड़ी रकम देने के लिए मान जाता है।

इन्ही सब के बीच उन दोनों धीरज और उसके बड़े भाई को पता चलता है कि वह लड़की पेट से है। यह जानकार धीरज का दिमाग खराब हो जाता है और वह इस प्लान से अपने आप को बाहर कर लेता है।

धीरज का भाई नीरज उस व्यक्ति से मीटिंग फिक्स करता है और वह पैसे लेने लिए जाता है पर खाली हाथ और वह बताता है कि अपने किसी चेले को मेरे साथ भेज दो तब वह सारे फोन्स दे देगा। वह सारे फोन्स उसी बिल्डर कि लड़की के पास होते है। उनका प्लान था कि यह पैसे लेके वह ये शहर छोड़ देंगे और पहाड़ो पे चले जायेंगे।

वह लड़की यह फोन्स लेके आ रही होती है कि तभी उस लड़की (जिसने यह फोन्स का कलेक्शन दिखाया था ) का  बॉयफ्रेंड आ जाता है। उसने अपने बॉयफ्रेंड को यह फोन चोरी वाली बात बता दी थी। तो वह उससे वह फोन लेने लगता है पर वह नहीं देती है। फिर उनकी किसी बात पर बहस हो जाती है जिससे वह लड़का उसे एक चीज़ (ट्रॉफी जो उसे थोड़ी देर पहले स्कूल से मिली थी) से मार देता है जिससे वह मर जाती है। उसका बॉयफ्रेंड वह सारे फोन लेके उसी लड़की को देता देता है।

वह लड़की अपने पिता को बता देती है कि उसे सारे फोन मिल गये है। नीरज को जो लोंग लेके आ रहे थे यह जानकारी पा कर उसे वे लोग दूसरे रास्ते ले जाते है और फिर गाड़ी रोकते है नीरज को पता लग जाता है कि कुछ गड़ बड़ है तो वह किसी तरह से वहाँ से भाग जाता है और वहाँ पहुंचता है जहां उसने उस लड़की को रुकने के लिए बोला था। वह उसे मरा हुआ देख कर बहुत डर जाता है और वहाँ से भाग जाता है। धीरज को पता था कि वह लड़की नीरज के साथ शहर छोड़ कर जाने वाली है तो वह उसे रोकने के लिए जाता है और देखता है कि वह मरी हुई है और यह देख वह इस्तब्ध रह जाता है। यह सारी चीज़े स्कूल के एरिया के पास हो रही थी क्योंकि स्कूल में फ़ाउंडेशन डे था।

पुलिस सभी से पूछ ताछ करती है तब उन्हे अपनी छान बीन में पता चलता है की यह कत्ल धीरज के भाई नीरज ने किया है। और फिर बाद में हमे दिखाया जाता है की यह सभी पुलिस वालो ने भी पैसे लेके असली मुजरिम को छोड़ दिया है।

पर इस घटना को एक व्यक्ति ने अपने फोन पर रेकॉर्ड कर लिया होता है तब वह व्यक्ति उन दोनों लोगो को ब्लैक मेल  करता है। की उसे चुप रहने के बदले क्या मिलेगा। यह व्यक्ति कोई और नहीं उन्हीं तीन बच्चो में से एक लड़का होता है।

My thoughts on Class Web Series / मेरे विचार क्लास सिरीज़ पर

इस सिरीज़ के इतना ज़्यादा लोकप्रिये होने की वजह बस केवल एक ही है और वह है कि यह सिरीज़ Elite सिरीज़ कि Adaptation या कहे Indian Remake है। जिसमे वे आधा अधूरा ही कामयाब हो पाये है।

यह सिरीज़ आपको मनोरंजन देगी इसमे कोई दो राए नहीं है। आपको थ्रिल का अनुभव करायेगी और सस्पेन्स तो इतना देगी कि इसमे आप पूरी सिरीज़ खत्म लेंगे और यही वह चिज़े है जिसकी वजह से यह सिरीज़ आपको बांधे रखती है।

यह सिरीज़ पहले कुछ मिनट में ही इंटेर्स्ट पैदा करा देती है जिससे आप सिरीज़ से जुड़ जाते है और धीरे धीरे वह इस्थिति और किरदार को बनाना शुरू करती है और यह बहुत अच्छा तरीका था चीज़ों को दिखाने का और आडियन्स को स्क्रीन से चिपका कर रखने का।

इस सिरीज़ कि सबसे अच्छी बात मुझे यह लगी कि इस सिरीज़ के एपिसोड 50 मिनट होने के बावजूद भी लंबे महसूस नहीं हुए जो कि इस सिरीज़ कि सबसे बड़ि खूबी थी और ऐसा इलसिए था क्योंकि इसकी स्टोरी बहुत अच्छी थी जिसका क्रेडिट मैं इसकी आरिजिनल सिरीज़ Elite को देता हूँ।

Negative Point Of Class Web Series/ नेगेटिव पॉइंट ऑफ क्लास सिरीज़

Class सिरीज़ Elite सिरीज़ को Adapt करने में फ़ेल तो नहीं हुई पर पूरी तरह से सफल भी नहीं हो पायी। कई सीन India के हिसाब से बदले गए पर उसके बावजूद उसमे उतना ज्यादा मज़ा नहीं आता है और वो इंडियन नहीं लगते।

यह सिरीज़ बारीकियो पे ध्यान नहीं देती जिनपे देना चाहिये था जो इस्थिति कि गंभीरता को समझने में मदद करते। कुछ कुछ जगह पर सिरीज़ तुक नहीं बनाती है बिलकुल भी। कई जगह ऐसी दिखाई गयी जो इंडिया में होना असंभव है जैसे एक ऐसी जगह जहां पर लड़के और लड़की मिल कर नशे कर रहे है।  

सिरीज़ में दिखाये जाने वाले बच्चे बहुत ही बदतमीज़ दिखाये गए है जो टीचर कि भी नहीं सुनते और टीचर भी उन्हे कुछ नहीं कहते। कुछ को छोड़ कर सिरीज़ में कोई भी ठीक से अपने संवाद(dialogue) नहीं बोल पायी है क्योंकि वे सभी एक्टर नहीं मौडल थे। जिन्हे सिर्फ इसलिए लिया गया था क्योंकि वे अच्छे दिख रहे थे।

कई सीन को जानबूझकर दिखाने की कोशिश की है जिसे सिर्फ आडियन्स को देख के अनुभव करना था। Class सिरीज़ शुरुआत से ही बहुत डार्क हो जाती है वही Elite Series चीज़ों को डार्क होने के साथ लाइट भी रखती है।

Elite Series Trailer

Conclusion

क्लास सिरीज़ को देखने के विपरीत आप Elite सिरीज़ देखे वह ज़्यादा बेहतर रहेगा क्योंकि वह एक Original Series है।

Netflix Class Web Series cast / क्लास वेब सिरीज़ कास्ट

Anjali Sivaraman as Suhani (Builder Daughter)

Ayesha Kanga as Yashika

Naina Bhan as Koel Kalra (A Girl who take our gold Phones)

Zeyn Shaw as Veer Ahuja (Builder Son)

Madhyama Segal as Saba (one of Child who got admission in school)

Gurfateh Pirzada as Neeraj Kumar Valmiki

Chayan Chopra as Dhruv

Chintan Rachchh as Faruq

Piyush Khati as Dheeraj

Moses Koul as Sharan ( Boyfriend of a Girl who take phones from builder daughter)

Ritu Shivpuri as Garima Ahuja

Kabir Sadanand as Tarun Kalra

Ratnabali Bhattacharjee as Vandana Sanghvi

Chandan K. Anand as Suraj Ahuja

Share This Post

Leave a Comment

error

Connect with Us