Netflix’s Never Have I Ever Season 4 Review In Hindi-with my wording

never have i ever poster , binged watched

देवी ने इस बार कर ही लिया अपना पहला FREE बोइंक

Never Have I Ever Introduction / नेवर हैव आई एवर परिचय

यह सीरीज़ एक इंडियन अमेरिकन टीनेजर लाइफ पर आधारित है। उसके जीवन में क्या क्या समस्या आती है और वह उनसे  कैसे निपटती है यह सीरीज़ उसी को बताती है पर कॉमेडी के साथ। इस सीरीज़ के अब तक के 4 Season आ चुके हैं जिनमें से चौथा सीजन 08 जून 2023 को रिलीज़ किया गया था और यह इसका फाइनल सीजन था और इसका पहला सीजन 27 अप्रैल 2020 को रिलीज किया गया था। इसका चौथा सीजन 1,2 और 3 की तरह ही अच्छा है। इस सीरीज़ में एक देवी नाम की लड़की जो एक तमिल, इंडियन अमेरिकन, लड़की है उसकी लाइफ में क्या क्या चुनौतियां आती हैं और वह उनसे कैसे मुकाबला करती है, यह सीरीज़ उसे दिखाती है। इस शो को Mindy Kaling और Lang Fisher द्वारा बनाया गया है। यह शो Mindy Kaling के बचपन के अनुभवो पर आधारित है।

Never Have I Ever S04 Story Line / नेवर हैव आई एवर स्टोरी लाइन

चौथा सीजन वहीं  से शुरू होता है जहाँ से पिछला  सीजन खत्म हुआ था तो देवी बेन से मिलती  है और उसके साथ एक फ्री बोइंक कर लेती है जैसा बेन ने देवी को एक पेपर पर लिख कर दिया था।

Scene Of Never Have I Ever S04

उसके बाद उनके बीच चीज़े थोड़ी अजीब हो जाति है इसलिए वे बात नहीं कर रहे होते हैं। जिससे उनके बीच गलतफैमी बढ़ती चली जाति है। पर वो एक दूसरे को कहीं न कहीं पसंद करते हैं पर बातने में कतराते है। इसके साथ-साथ बेन की एक गर्ल फ्रेंड भी बन जाती है और यह देखकर देवी बहुत उदास हो जाति है। बेन और देवी के बीच कुछ भी सही नहीं होता है तो बेन देवी से कहता है कि हमें  बात नहीं करनी चाहिए और इससे  देवी और उदास हो जाती है।

Scene Of Never Have I Ever S04

स्कूल में, देवी एथन नाम के एक लड़के को देखती है और देवी उसे देख कर उस पर फ्लैट हो जाती है देवी की कहानी कुछ दिन तक उसके साथ आगे बढ़ती है पर देवी को पता चलता है कि वह बुरे लडके के साथ साथ एक बुरा इंसान भी है तो वह उसे छोड़ देती है।

Scene Of Never Have I Ever S04

दूसरी तरफ़ देवी की दादी को एक व्यक्ति से प्यार हो जाता है जो इंडियन नहीं होता तो इसलिए वह घर पर यह बताने में कतरारी है पर देवी की चचेरी बहन कमला को या पता चल जाता है तो वह अपनी दादी को या आश्वासन दिलाती है कि कोई आपको कुछ नहीं कहेगा तो फिर दादी सभी को यह बात बताती है। और देवी की मां नलिनी को भी एक व्यक्ति से बात करना अच्छा लगने लगता है और यह कोई और नहीं बेन की गर्लफ्रेंड के पिता होते हैं पहले तो देवी इससे  खुश नहीं थी पर अपनी मां की खुशी के लिए वह मान जाती है।

देवी इस साल कॉलेज जाने वली थी तो वह कॉलेज में पहले अप्लाई करती है और साथ में उसके दोस्त भी पर उसका किसी भी कॉलेज में एडमिशन नहीं हो पाता है पर देवी यह बात किसी को नहीं बताती है जिससे वह अंदर ही अंदर घुटती चली जाती है पर एक टाइम पर वह फट पढ़ती है। पर एक कॉलेज में उसका नाम वेटिंग लिस्ट में होता है जिसमें जाना उसका बचपन का सपना था। उसको अब बिलकुल भी उम्मीद नहीं थी कि उसका उस कॉलेज में अब हो भी पायेगा पर वहां के एडमिशन करने वाला एक व्यक्ति उसे एक निबंध लिखने को कहता है जिसके बाद उसका एडमिशन हो जाएगा पर उसे विश्वास नहीं था कि उसका होगा भी या नहीं पर किसी के आशावसन देने से देवी निबंध लिखने को तैयार हो जाति और वह निबंध लिखती है और उसका प्रवेश उस कॉलेज में हो जाता है। देवी के दो प्रिय मित्र थे एलेनोर और फैबुला जिनमें  से एक को रोबोटिक्स में बहुत रूचि होती  है और एक को एक्टिंग में पर उनमें  से केवल एक का ही कॉलेज में हो पाता है जहां वह जाना चाहती  थी पर जिसको एक्टिंग पसंद थी उसका एक्टिंग में तो कुछ नहीं हो पाता है तो वह फिल्म डायरेक्शन में हाथ आजमाती है।

देवी की थेरेपी भी चलती थी क्योंकि उसके सामने उसके पिता की मृत्यु हो गई थी जिसे वह बहुत सहम गई थी पर समय के साथ वह बेहतर हो गई थी। और अब उसकी थेरेपिस्ट भी उसकी इस प्रगति को देखकर बहुत  खुश थी।

पैक्सटन जो देवी का एक्स बॉय फ्रेंड था वह अपना कॉलेज छोड़ कर वापस स्कूल में चला आता है जॉब करने के लिए। क्युकी कॉलेज में उसे अच्छा नहीं लग रहा था। और यह जानकर देवी थोढ़ी आश्चर्य में थी। पर पैक्सटन को समय के साथ अहसास होता है कि उसने एक भूल कर दी है तो वह वापास कॉलेज चला जाता है।

देवी और बेन के बीच बात चीत फिर से शुरू हो जाती है क्युकी बेन का ब्रेकअप हो जाता है और उसके बाद से बेन और देवी के बिच चीज़े सुधरने लगती है.

देवी की नानी की शादी उसी व्यक्ति से होती है और उस शादी में उसके सभी दोस्त आते हैं पर बेन को छोड़ कर क्योंकि कॉलेज फंक्शन में भाग लेने के लिए बेन को  दूसरे शहर जाना पढ़ता है पर आखिरी में बेन शादी  में  पहुँच ही जाता है। उसके बाद से उनकी कहानी रफ्तार पकड़ लेती है। बेन और देवी भले ही बचपन से एक दूसरे को हराने की कोशिश करते थे पढाई में और ऐसा दिखाते थे की वे एक दूसरे के दुश्मन है पर वास्तव में वह एक दूसरे को बहुत पसंद करते थे।

My Thoughts On Never Have I Ever / नेवर हैव आई एवर पर मेरे विचार

इस  शो को अगर एक शब्द में  बताना हो तो मैं बोलूंगा कि ये शो ‘मज़ेदार’ है। इस शो को देखते वक्त हमेशा चेहरे पर एक मुस्कान बनी रहती है। यह शो अपने नाम को पूरी तरह जस्टिफाई करता है और उसपर खरा उतरता है। सीजन भले ही 4 हो पर किसी भी सीजन में ऐसा नहीं लगता कि ये अपनी फील को खो रही है। जैसा फील इसका सीजन 01 एपिसोड 1 देखने में आता है उतना ही आनंद इसके लास्ट एपिसोड को भी देखने में आता है। यस सीरीज़ बिलकुल डाउनफॉल नहीं होती जो इस सीरीज़ को Binge Watch करने पर मजबूर करती है।

इस शो के अच्छे होने का कारण यह भी हो सकता है कि यह शो रियल लाइफ पर आधारित है इसलिये यह  अतरंगी या अजीब नहीं लगता। वही नेटफ्लिक्स का नया नेवेला शो एक्सओ… के लिए आप ऐसा नहीं कह सकते हैं उस सीरीज़ में  काफी गलतियां है। अगर आप बहुत शो या फिल्म देखते होंगे तो ही आप उस सीरीज़ में उन गलतियों को आसानी से पकड़ पायेंगे अन्यथा नहीं।

Characters / किरदार

इसमें  हर किरदार एक दुसरे से एक दम अलग है पर वे  एक दूसरे के साथ बहुत अच्छे से घुल मिल जाते  है। इस सीरीज़ में  देवी विश्वकुमार का किरदार निभाने वाली अभिनेता मैत्रेई रामकृष्णन वास्तव में एक साउथ इंडियन है और इस सीरीज़ में भी  वह एक साउथ इंडियन परिवार से है। इसके साथ उनकी दो दोस्तों Fabiola Torres (Lee Rodriguez) जिसे रोबोटिक्स मैं रूचि है और Eleanor Wong (Ramona Young) जिसे एक्टिंग में  रूचि है उन्होंने भी अच्छा काम किया है । नलिनी विश्वकुमार यह देवी की माँ का नाम है असल में उनका नाम पूर्ण जागन्नाथ है उन्होंने एक माँ का किरदार बखूबी निभाया है। देवी कि चचेरी बहन का किरदार निभाने वाली एक्टर का नाम कमाला है और उनका असली नाम रिचा मूरजानी है। उन्होंने भी अपना किरदार बखूभी निभाया है। हालाकि उन्हें स्क्रीन टाइम थोड़ा कम मिला है बाकियो की तुलना में पर उन्हें जितना मिला है उसमें उन्होंने अच्छा काम किया है। और साथ में सभी बाकि एक्टर्स ने भी एक दम उम्दा काम किया है ना ज्यादा, ना काम एक दम बराबर। देवी जो इस सीरीज़ का मुख्य किरदर है और पूरी सीरीज़ उसी के इर्द गिर्द घूमती है। और लगभाग सारी चीज़े उसी पे आकार खत्म होती है

Positive Ponit / पॉजिटिव पॉइंट

इस सीरीज़ को बाकी अमेरिकन टीनेजर शो से अलग बनाती है वह यही है कि इसमें एक इंडियन अमेरिकन किशोर लड़की  की लाइफ को दिखया गया है और वह भी बहुत मज़ेदार तरिके से जो कि आज से पहले किसी भी अमेरिका शो में नहीं दिखाया गया था। वैसे तो अमेरिकन शो में इंडियनस  को दिखाया जाता है पर ज्यादा तर हमें मजाक के पात्र के रूप में दिखाया जाता है पर इसमें ऐसा नहीं  दिखाया गया है इस सीरीज़ में भारतीय संस्कृति को भी दिखाने की पूरी कोशिश की गई है। और इस सीरीज़ को देख के ऐसा लगा कि भारतीय भले ही भारत से दूर चले जाएं पर भारत उनके अंदर से नहीं जा सकता।

Negative Point / नेगेटिव पॉइंट

शो को देखते वक्त कई जगह ऐसा लगता है कि ये चीज़ थोडा ज्यादा कर दिया और वह यह है कि देवी को बहुत ज्यादा मतलबी, जल्दबाज़ि करने वाली और गुस्से में गलत फैसला लेने वाला दिखाया गया है। जो की सीरीज़ में कई जगह है। जो कि मुझे सही नहीं लगा। क्योंकि लोंग इतने मतलबी नहीं होते जितना देवी दिखाया गया है।

                          एक और चीज जो मुझे बहुत अजीब लगी कि वहां पढाकू लोंगो को इत्तना अच्छा  नहीं समझा  जाता उन्हें बोरिंग, जो कूल नहीं है बकियों की तरह साफ तौर पर पढ़ाकू लोंगो को वहा पर लूजर समझाता है। इसके अतिरिक्‍त इस सीरीज़ में सब कुछ बढियाँ है।

Final Wording / निष्कर्ष

यह सीरीज़ कई सारे विषयो पर बात करती है जैसे पेरेंटिंग, एडल्टिंग, और बाकी के टॉपिक आप यह सीरीज़ को देख के जाने। इस सीरीज़ को आप अकेले ही देखे तो ज्यादा बेहतर रहेगा क्योंकि इसमें कई जगह किसिंग सीन है। हलाकि यह सीरीज़ किसिंग के ऊपर कुछ नहीं दिखाती पर फिर भी आप इसे अकेले में देखे तो ज्यादा सही रहेगा।

Netflix Best Show

Never Have I Ever Cast / नेवर हैव आई एवर के किरदार

never have i ever actress name

Maitreyi Ramakrishnan as Devi Vishwakumar

Poorna Jagannathan as Dr. Nalini Vishwakumar

Richa Moorjani as Kamala Nandiwadal

Jaren Lewison as Benjamin “Ben” Gross

Darren Barnet as Paxton Hall-Yoshida

John Mcenroe as Himself

Ramona Young as Eleanor Wong

Lee Rodriguez as Fabiola Torres

Victoria Moroles as Margot (Ben’s Girlfriend)

Share This Post

Leave a Comment

error

Connect with Us