Netflix One Piece Live Action Review in Hindi and Cast Real Name with Photo: अब तक का सबसे अच्छा Live Action Adaptation

दिल खुश कर दिया इस Live Action Adaptation ने

One Piece Introduction/वन पीस का परिचय

यह एनिमे इतना ज्यादा मशहूर है की इसे किसी Introduction की कोई जरूरत नहीं है पर फिर भी उन्हे बता दूँ जिन्हे इसके बारे में कोई आइडिया नहीं है ।

One Piece वास्तव में एक Original एनिमे नहीं है इसकी सबसे पहले Manga सिरीज़ 1997 में निकाली गयी थी, इसके निर्माता और Illustrate, Eiichiro Oda थे। इस मांगा कि पब्लिशिंग कंपनी Shueisha’s  थी जो Shonen Manga की कैटेगरी के अंतर्गत Weekly Shōnen Jump में इसे रिलीस करती थी।

इसकी लोकप्रियता को देखते हुए इस एक पर फिल्म और बाद में Toie Animation ने 1999 से इसका एनिमे सिरीज़ भी TV पर ब्रोडकास्ट करना शुरू किया जो आज भी चल रहा है।

यह कहानी एक लड़के के बारे में है जिसका नाम Monkey D. Luffy है और वह अपने साथियों के साथ ग्रांड लाइन कि तरफ जा रहा है वन पीस नामक खजाने को ढूढ़ने ताकि वह लुटेरो का बादशाह बन सके। इस खजाने को गोल्ड रोजर नाम का लुटेरा मरने से पहले ऐलान कर गया था कि उसने अपना सारा खजाना उसी ग्रांड लाइन कि तरफ छुपा रखा है। और बस तभी से Luffy का यह बचपन का सपना बन गया था, है जिसे वह पूरा करने के लिए अब चल पड़ा है और इस खजाने के पीछे सभी लुटेरे भी पढे है। इस सफर के दौरान उसे वह बहुत रोमांचक चिज़े अनुभव करने को मिलती है।

Hindi Trailer Of One Piece

One Piece Story Line/ वन पीस की कहानी

Luffy नाम का एक बच्चा जो बंदरगाह पर पला बड़ा था और वहाँ पर एक बार था जहाँ पर कई लुटेरे आते थे जिन्हे वह बचपन से देखता आया था और तभी से उसको उन जैसा बनना था। वहाँ पर एक व्यक्ति जिसका नाम Shanks था जो उन लोगो का कप्तान था। वह उनसे कहता था की वह उसे भी उनके साथ ले चले पर वह सफर पर जाने के लिए बहुत छोटा था। जिससे वह उसे नहीं ले जाते थे। पर Shanks उसे अपनी टोपी देता है और बोलता है जब तुम बड़े हो जाओगे तब मुझे यह लौटा देना। 

Scene of One Piece

तो फिर जब वह बढ़ा होता है तो वह अकेले ही सफर पर निकल पढ़ता है। सफर में उसे कई लोंग मिलते है जिन्हे वह अपनी मंडली में जोड़ता चला जाता है। जिसमे एक तालवारबाज़, एक नावी, एक निशाने बाज़ और एक खाना बनाने वाला, होता है।

लुफ़्फ़ी बचपन में एक डेविल फ्रूट खा लेता है जिसके कारड़ से उसके पास एक अनोखी शक्ति आजाती है जिससे वह अपने हाथ पैरो और अपने शरीर को रबर की तरह खीच सकता है इसी के साथ ही साथ उसके पास बहुत ताकत भी आ जाती है।

सफर के दौरान एक लड़का जिसका नाम Koby होता है वह उसे एक खूंखार लुटेरी से उसको बचाता है। Luffy उसे बोलता है की तुम हमारे साथ चलो पर वह कहता है की उसका सपना है की वह Marine में शामिल हो। जिसकी वजह से वह उसेक साथ नहीं जाता है।

Luufy मरीन के यहाँ से Grand Line का नक्शा चुरा लेता है और आगे अपने सफर पर निकल पड़ता है उसके ऐसा करने से मरीन के हैड उसके पीछे पड़ जाते है फिर उन्से बचते बचाते एक iland पर पहुचता है वह है फिर पता चलता है की वह हैड कोई और नहीं Luffy के दादजी है। पर उसके दादजी उसका इम्तेहान ले रहे थे की वह सच में लुटेरा बनना चाहता है भी या नहीं पर वह उसमें पास हो जाता है और फिर वह उसको छोड़ देते है। और फिर लुफ़्फ़ी और उसकी टोली अपने अगले सफर पर निकाल पड़ती है और सिरीज़ यंही खत्म हो जाती है।

My Thoughts on One Piece live Action Adaptation / वन पीस लाईव एक्शन पर मेरे विचार:

इस Live Action की जितनी तारीफ करे उतना कम है। यह अब तक का सबसे अच्छा Anime Adaptation है Netflix के द्वारा वरना इससे पहले जीतने भी Adaptation किए गए वह एक दम अजिब और feel को खत्म कर देने वाले हुए है। पर इसने कमाल कर दिया है। यह सब Netflix के बदोलत ही संभव हुआ है।

यदि आपने मांगा या एनीमे का कोई एपिसोड या चैप्टर नहीं पढ़ा है तब भी यह सिरीज़ आपको उसकी कोई कमी महसूस नहीं होने देगी क्योंकि इसे काफी अच्छे से बनाया गया है और जो सीन एनिमे यह मांगा में नहीं है उसे भी इस सिरीज़ के मुताबिक नया क्रिएट किया गया है ताकि वह फिट बैठ सके। कई सारी जगह सीन अलग है एनीमे कि तुलना में पर फील नहीं।

One Piece के इस Adaptation में 08 एपिसोड है जो एक एक घण्टे के है जो की एनिमे कि तुलना में बहुत कम है परंतु फिर भी यह अपनी कहानी को और अपने माहौल को दिखाने और बनाने में बखूबी कामयाब होती है।

यह सिरीज़ आपको शुरू में ही रोमांच दिखा कर आपको इससे बांध लेती है ताकि आप इसे छोड़ कर न जाए जो कि बहुत ही बड़िया तारिका है लोंगों को पूरी सिरीज़ दिखाने का। समय कम होने के बावजूद भी यह किरदारो के बैक्ग्राउण्ड को दिखाने में बिलकुल चुकती नहीं है। थोड़ा बहुत ही सही पर यह दिखाती है। जो किरदार से जुड़ने में मदद करता है।

इसके एक्शन सीन देखने में लाजवाब लगते है और जितना हो सके वो उन्ही एक्टर से कराया गया है जो की देखने में विश्वासजनक और अच्छे लगते है।

इसका हर एक एपिसोड इसके हर एक किरदार को Dedicated है और वह कौन सा किरदार है यह एपिसोड के इंट्रो में पता चलता है।

इसमें जितना हो सके चीज़ों को उतना ज्यादा रियल दिखने की कोशिश की गयी है चाहे वह बोट हो या फिशरमैंन वे सभी को बिना CGI का इस्तेमाल करके दिखाया गया है ताकि वह वास्तवीक लगे।

इस एनीमे या मांगा की तरह खीचा नहीं गया है इसे बहुत ही शॉर्ट और क्रिस्प रखा गया है जिससे आप बिलकुल बोर नहीं होंगे और इसे एक बार में ही पूरा देख लेंगे। स्टोरी को जितना हो सके उतना वास्तविक और विश्वासजनक बनाने की कोशिश की गयी है। इसे सिरीज़ को एनीमे जितना स्टोरी जितना दूर तक पहुँचाने की कोशिश नहीं की गयी है। इसे बहुत ही सही जगह पर समाप्त किया गया है। जो एक संतुष्टि की भावना देता है।

One Piece Live Action Cast / वन पीस के कास्ट:

Luffy

Luffy का किरदार निभाने वाले एक्टर का नाम Iñaki Godoy है जो की Maxico से है। उनके द्वारा निभाया गया है।Luffy का किरदार उन पर जचता है अजीब नहीं लगता। हिन्दी डब में उनकी आवाज वैभव ठक्कर ने दी है जो बहुत सही लगती है पर उनकी असली आवाज़ भी बढ़िया लगति है। 

Nami

Nami का किरदार निभाने वाली एक्टर Emily Rudd है और वे इस किरदार में बहुत ज़ची है। हालाकी नामी एनीमे में बहुत हस मुख नज़र आती है पर इस लाइव एक्शन में वे थोढ़ी उदास देखने में नज़र आती है पर यह उनपे सूट करता है। क्योंकि उसके गाँव को फिशर मैन जो कब्जा किया हुआ है। तो उनका उदास होना अपने उदासी को दर्शाता है।

Roronoa Zoro

Roronoa Zoro का किरदार निभाने वाले एक्टर का नाम Mackenyu है जो एक Japnese एक्टर है। इससे पहले उन्होने कई मूवीस और वेब सिरीज़ में काम किया है। उनका गंभीर चेहरा उनके किरदार पर खूब जचता है।

Usopp

Usopp का किरदार निभाने वाले एक्टर का नाम Jacob Gibson है। यह लुफ़्फ़ी के टोली में निशाने बाज़ होता है।

Sanji

Sanji का किरदार निभाने वाले एक्टर Taz Skylar है। उन्होने सांजी के किरदार को बखूबी निभाया है। और वे उसमे सही भी दिखते है। यह लुफ़्फ़ी की टोली का रोसिया है।

Shanks

Shanks का किरदार निभाने वाले एक्टर का नाम Peter Gadiot है। उनका किरदार महत्वपूड़ तो था पर उनका स्क्रीन टाइम काफी कम था अन्य किरदार की तुलना में।

Koby

Koby का किरदार निभाने वाली एक्टर Morgan Davies हैजो एक लड़की है पर सिरीज़ में वह एक लड़के के किरदार में नज़र आई है। सिरीज़ में कंही कंही आप उन्हे आसानी से पहचान सकते है की वह एक लड़की है। पर वास्तव में वह एक Transgender है। उन्होने इससे पहले कई फिल्मो में काम किया है। यह वह किरदार है जो जो मरीन जॉइन करता है।

Vice Admiral Garp

Vice Admiral Garp का किरदार निभाने वाले एक्टर Vincent Regan है। उन्होने इससे पहले 300 जैसी मशहूर फिल्मों में भी काम किया है। यह लुफ़्फ़ी के ग्रांडपा है। और मरीन के बहुत उचे पद के अधिकारी।

Arlong

Arlong का किरदार निभाने वाले एक्टर Mckinley Belcher iii है। उनके द्वारा निभाया गया फ़िशरमैंन का किरदार उन्होने काफी बेहतरीन तरीके से निभाया है इस लूक के के लिए इतना ज्यादा प्रोस्थेटिक इस्तेमाल हुआ है जिसकी वजह से वह पहचान में ही नहीं आ रहे है।

Buggy The Clown

Buggy The Clown का किरदार निभाने वाले एक्टर का नाम Jeff Ward है। जिन्होने जोकर का किरदार निभाया है।

इसके अतिरिक्त बाकी सभी एक्टर ने अपना अपना किरदार बखूबी निभाया है। और वे सभी अपने रोल में अच्छे लगते है। Netflix ने कास्टिंग एक नंबर की है।

आपको यह शो ज़रूर से ज़रूर देखना चाहिए

Share This Post

Leave a Comment

error

Connect with Us