Squid Game Web Series Review in Hindi: बच्चे का खेल भी बच्चो का खेल नहीं

इस सिरीज़ का नाम जितना रोचक है यह सिरीज़ भी उससे ज्यादा रोचक है। Squid Game वास्तव में साउथ कोरिया में खेला जाने वाला एक बच्चो वाला खेल है। इस खेल को ऐसा इसलिए बोला जाता है क्योंकि इसकी आकृति ज़मीन पर बिलकुल एक स्कूइड के आकार जैसे दिखती है।

यह Squid Game सिरीज़ किसी भी सिरीज़ से काफी अलग है क्योंकि यह एक अलग कान्सैप्ट पर बनी है, जिसे देखने के बाद आप ज़रूर हैरान रह जायेंगे।

इस  सिरीज़ में कुछ लोंगों से बच्चो वाले खेल खिलाये जाते है और जब उस खेल में कोई हार जाता है तो उसे जान से मार दिया जाता है, और यह खेल वे अपनी मर्ज़ी से खेलने आए थे क्यूकी उन्हे इसके बदले पैसे मिलेंगे इसलिए वे सभी यह खेल खेल रहे थे।

ऐसे ही करते करते वे कई खेल खेलते और जब यह सभी खेल खेलने के बाद जो कोई भी बचता है तो वह सारे पैसे जीत जाता है।

यह सिरीज़ एक कोरियन सिरीज़ है जिसे आप हिन्दी में भी देख सकते है क्योंकि नेटफ्लिक्स ने इसे हिन्दी में  भी डब्‌ किया है।

Squid Game Tariler

Squid Game Story Line Kahani

यह सिरीज़ भी बाकी सिरीज़ की तरह ही शुरु होती है पर धीरे धीरे जैसे सिरीज़ आगे बढ़ती है तो इसके अलग पन का अनुभव होता है।

एक व्यक्ति जिसका नाम Seong Gi-hun होता है वह पैसो की कमी के चलते बहुत परेशान रहता है वह जुआ में पैसे लगाता पर उससे वह भी कोई छीन लेता है। वह अपनी जिंदगी से बहुत दुखी था।

पर एक दिन उसे एक व्यक्ति मिलता है जो उसे एक खेल खेलने  के बदले बहुत सारे पैसे देने का वादा करता है तो वह व्यक्ति खेल खेलता है और कई प्रयासो के बाद वह जीत जाता है वादे के मुताबिक वह पैसे जीत जाता है।

उसके बाद वह व्यक्ति उससे कहता है की अगर आप और पैसे जितना चाहते हो तो आप और जीत सकते है। यह कहने के बाद वह व्यक्ति उसे एक कार्ड देता है जिस पर कुछ आकृति और एक नंबर लिखा होता है। उसके बाद वह व्यक्ति वहाँ से चला जाता है।

कई  दिन ऐसे ही बीत जाते है फिर उसे उसी कार्ड का खयाल आता है तब वह उस नंबर पर कॉल करता है। उसके बाद एक गाढ़ी आती है और उसे बेहोश करके एक जगह ले जाती है।

जब उसकी आख खुलती है तो वह अपने आपको बहुत सारे लोंगों के बीच पाता है। वहाँ पर मौजूद सभी लोंगों ने एक ही जैसे कपढ़े पहने हुए थे बस उन पर छपे नंबर अलग थे और वे सभी उसी की तरह पैसो की कमी के चलते परेशान थे।

फिर उसके बाद उन सभी लोंगों को खेल के नियम बताए जाते है उसके बाद खेल शुरू होता है और जो उसमें जो कोई हारता है उसे उसी वक्त मार दिया जाता है यह देख कर सभी डर जाते है तो सभी लोंग इस खेल को आगे खेलने से मना करते है तो फिर इस खेल को रद्द करने के लिए वोटिंग होती है। जिसमे ज्यादा वोट खेल न खेलने वाले को मिलता है तो सभी घर आ जाते है।

पर कई दिन बाद वे सभी वापस आते है और उन खेलो को खेलते  है और एक एक करके सभी लोंग मरते चले जाते है।और अंत में केवल दो लोंग बचते है और फिर वे दोनों स्कूइड गेम खेलते है और उनमें से एक व्यक्ति चाकू से अपनी गर्दन काट लेता है और जिससे सामने वाला व्यक्ति स्कूइड गेम जीत जाता है और उसे सारे पैसे मिल जाते है।

पैसे मिलने के बाद वह व्यक्ति उन पैसो को इस्तेमाल नहीं करता है क्योंकि वह इसे धोके से जीते हुए पैसे समझता है पर एक बूढ़े व्यक्ति से मिलने के बाद वह उन पैसो को इस्तेमाल करता है।

Squid Game Review

SQUID GAME NETFLIX पर सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो में से एक है। क्योंकि इसमें कुछ ऐसा दिखाया गया है जो आज से पहले किसी भी शो में नहीं दिखाया गया था। 

इस शो को और ज्यादा अच्छा बनाने का काम किया है इसमें काम करने वाले कोरियन एक्टर्स ने जो कोरीयन ड्रामा  के लिए जाने जाते है और उनका जादू इस सिरीज़ पर भी बखूबी चला है।

यह शो 2021 में नेटफ्लिक्स पर आया था इस सिरीज़ में 09 एपिसोड है जो लगबघ 32 से 63 मिनट के बीच में है।

इस सिरीज़ के डाइरेक्टर और लेखक Hwang Dong-hyuk है। इस शो को IMDb पर 8.0 की रेटिंग मिली है 490K लोगो द्वारा।

Squid Game Season Two

दूसरा सीज़न आने की उम्मीद ऐसा इसलिए है क्योंकि लास्ट एपिसोड में हमे उस व्यक्ति को दिखाया जाता है जो इस सिरीज़ का मुख्य किरदार है। वह उस व्यक्ति के पीछे भागता है जिसने उसे सबसे पहले खेल के बदले पैसे ऑफर किए थे। और सिरीज़ वही खत्म हो जाती है।

My Thoughts

मेरे विचार से यह सिरीज़ लाजवाब है इसमें कोई दो राए नहीं है। इस सिरीज़ में काम करने वाले एक्टर और इस शो को बनाने वाले ने कोई कमी नहीं छोड़ी है।

हालाकि इस गेम कान्सैप्ट को लेके एक और सिरीज़ है जो नेटफ्लिक्स पर ही है और जिसका नाम Alice in Borderland पर यह सिरीज़ चीज़ों को बहूत काल्पनिक रूप से दिखाती है।

इस शो को देखने का सबसे बड़ा कारण इसका अलग कान्सैप्ट है जो बाकी सिरीज़ से अलग बनाता है जो आपने शायद किसी और सिरीज़ में न देखा हो इसमें लव रोमैन्स जैसा कुछ भी नही दिखाया गया है। जो आपको किसी भी दूसरी सिरीज़ या मूवि में देखने को मिलता है।

यह सिरीज़ आपको बिलकुल भी बोर नहीं करती है और हर एपिसोड में उत्सुकता और बढ़ती है जिससे आप यह सिरीज़ एक बार में ही पूरा देख लेंगे मतलब Binge Watch करेंगे।

never have i ever poster , binged watched

Never Have I Ever Review in Hindi

यह शो बच्चो के लिए बिलकुल भी नहीं है क्यूकी इस शो में बहूत खून खराबा दिखया गया है साथ ही एक सीन में वो भी जिससे आप इसे अपने परिवार के साथ न ही देखे तो बेहतर रहेगा। इस शो को PG 13 की रेटिंग मिली है। जिसका मतलब है 13 साल से कम उम्र वाले बच्चे इसे नहीं देख सकते।

इसी सिरीज़ की देखा देखि MrBeast नामक You Tube चैनल ने इस सिरीज़ को दोबारा बनाने की कोशिश करी थी अपने तरीके से पर उसमें किसी कि मृत्यु नहीं हुई थी और MrBeast ने हारने वाले हर एक व्यक्ति को उसी वक्त पैसे भी दिये थे।

यदी आपने यह सेरीज़ अब तक नहीं देखि है तो आप एक बहुत अच्छी सिरीज़ मिस कर रहे है।

NETFLIX का प्लान कितने रुपये का आता है / Netflix Subscription Price in India

Netflix के चार Subscription Plan है। Netflix का सबसे सस्ता प्लान 149 रुपये का आता  है। इस प्लान के साथ आप Netflix के सभी शो और मूवीस 720P यानि कोई भी कंटैंट HD में देख सकते है किसी भी स्मार्ट फोन पर, पर टेबलेट या टीवी या किसी और डिवाइस पर नहीं। इन सभी डिवाइस पर देखने के लिए आपको Netflix का 199 का प्लान लेना होगा।

Netflix Monthly Price

Plans Prices DevicesResolution
Mobile 149 Mobile phone, tablet 480p
Basic 199 TV, computer, mobile phone, tablet720p(HD)
Standard 499 TV, computer, mobile phone, tablet1080(Full HD)
Premium 649 TV, computer, mobile phone, tablet4K(Ultra HD) + HDR

Squid Game कहाँ देख सकते है

Squid Game को आप NETFLIX पर देख सकते है।

Squid Game में कितने एपिसोड है

Squid Game 09 एपिसोड है

Squid Game कि IMDb RATING कितनी है

Squid Game कि IMDB RATING 8.0 है

Squid Game सिरीज़ में कितने खेल थे

Squid Game सिरीज़ में 06 खेल थे।

Share This Post

Leave a Comment

error

Connect with Us