7 Netflix Best Web Series in Hindi Dubbed | नेटफ्लिक्स की बेहतरीन विदेशी सीरीज हिन्दी में

Netflix की सबसे बड़िया विदेशी सीरीज हिन्दी में अगर आपने इसे मिस कर दिया तो मतलब आपने बहुत कूछ मिस कर दिया|

1. Narcos / नारकोस – Netflix best Web

Image00010
Netflix Best Series Hindi Dubbed – Bingedwatched.com

ये सीरीज एक व्यक्ति के जीवन पर आधारीत है जिसका नाम Pablo Escobar था। इस सीरीज में उसके द्वारा किए गए जुर्म की कहानी दिखाई गयी है की कैसे उसने cocain बनाना शुरू किया और इस कम में बहुत आगे तक चला गया। ये सीरीज आपको स्लो लग सकती है पर ये सीरीज बहुत रोमांचक है।

इस सीरीज के तीन सीज़न है। और तीनों ही सीज़न में 10 – 10 एपिसोड है।

2. Stranger Things / स्ट्रेंजर थिंग्स

starngers things
Netflix Best Series Hindi Dubbed – Bingedwatched.com

ये सीरीज Netflix की सबसे लोकप्रिय सीरीज में से एक है। और इसके अबतक 4 सीज़न आ चुके है और 5वां सीज़न बन रहा है। इस सीरीज की कहानी एक लड़की की इर्द गिर्द घूमती है जिसके पास दिमागी शक्तियाँ होती है जिसकी मदद से वह किसी भी चीज़ को बिना हाथ लगाए एक जगह से दूसरी जगह भेज सकती है। इसके साथ ही वह अपने दिमाग का इस्तेमाल करके लोंगों का पता भी लगा सकती है।

ये सीरीज मेरी तरफ से आप लोगो को Highly Recommended है।

इस सीरीज के 4 सीज़न है और कुल 34 एपिसोड है।

3. The Queens Gambit/ द क्वींस गैम्बिट

queens gambit
Netflix Best Series Hindi Dubbed – Bingedwatched.com

इस सीरीज में एक ऐसी लड़की की कहानी दिखाई गयी है जो की शतरंज में के खेल में बहुत ज्यादा अच्छी होती है पर वो अनाथ होती है। पर इसके बावजूद भी वो एक बड़े मुकाम को हासिल करती है शतरंज में बहुत नाम कमाती है।

इस सीरीज का केवल एक ही सीज़न है।

इस सीरीज में 7 एपिसोड है।

4. Cobra Kai / कोबरा काए

Image00002
Netflix Best Series Hindi Dubbed – Bingedwatched.com

इस सीरीज की कहानी Original karate kid मूवी के कई साल बाद की है। इसमे उस व्यक्ति को की कहानी को दिखाया गया है जो मूवी के आखिर वाले match में हार गया था। उसके बाद उसका क्या हुआ वही इस सीरीज में दिखाया गया है। इस सीरीज का पहला और दूसरा सीज़न YouTube ने बनाया था पर फिर इसे उसने इस सीरीज को discontinued कर दिया फिर बाद में इसे Netflix ने खरीद लिया और अब उसी ने इसके आगे के सीज़न बनाये है।

YouTube पर आप इस सीरीज के पहले सीज़न के दो एपिसोड फ्री में देख सकते है।

इस सीरीज के 5 सीज़न है और प्रत्येक सीज़न में 10-10 एपिसोड है।

5. Money Heist / मनी हाइएस्ट

money heist
Netflix Best Series Hindi Dubbed – Bingedwatched.com

इस सीरीज में बहुत बड़ी चोरी को या यूं कहे बहुत बड़ी घटना को बहुत रोचक तरीके से दिखाया गया है। और गलत चीज़ को बहुत ही रोमांचक तरीके से दिखाया गया है। इस सीरीज में कुछ लोग मिलकर नोट छापने वाली जगह जा कर वहाँ के लोंगों को बंदी बना कर अपने कम को अंजाम देते है। जिसे देखने में बहुत मज़ा आता है। पर ये सीरीज बिलकुल भी पारिवारिक नहीं सीरीज में बहुत जगह नग्न दृश्य है और बहुत सारे अपशब्द का प्रयोग भी किया गया है।

इस सीरीज के 4 सीज़न है और कुल 41 Episode है

इस सीरीज का remake भी बन चुका है जिसका नाम Money Heist : Korea – Joint Economic Area है।

6. Squid game / स्कूइड गेम

Image00008
Netflix Best Series Hindi Dubbed – Bingedwatched.com

ये सीरीज Netflix की सबसे ज़्यादा देखी गयी सीरीज में से के है क्यूंकी इसका Concept अभी तक किसी भी सीरीज में नहीं दिखाया गया था।

इस सीरीज में कुछ लोगो को एक खेल के लिए invite किया जाता है और उन्हे बताया जाता है की अगर आप इस खेल को जीत जाएंगे तो आपको बहुत सारे पैसे मिलेंगे पर उन्हे ये नहीं बताया जाता की अगर आप में जो हारता जाएगा वो मारता जाएगा और जब उन्हे ये पता चलता है तो वे इस खेल को छोड़ देते है अपर अपनी गरीबी को दूर करने के लिए दोबारा आते अब इसके बाद क्या होता है ये जानने के लिए आपको ये सीरीज देखनी पड़ेगी।

इस सीरीज का अब तक 1 सीज़न आया है। और केवल 9 एपिसोड है।

7. One Piece / वन पीस

Netflix Best Series Hindi Dubbed – Bingedwatched.com

ये सीरीज एक Anime का Adaptation है। जो बहुत लोकप्रिय है। इसी लोकप्रियता को देखते हुए इस अनिमे का Live Action Adaptation बनाया गया है। ये एक सीरीज बाकी Adaptation की तरह बिलकुल भी cringe नहीं है बल्कि इसने Live Action Adaptation के सारे record तोड़ दिये है। और ये सीरीज अब तक मेरी देखि गयी सबसे अच्छी live Action Adaptation है। आपको इसे एक बार तो ज़रूर देखनी चाहिये।

इस सीरीज का अब तक एक ही सीज़न आया है जिसमे केवल 8 एपिसोड है।

Share This Post

Leave a Comment

error

Connect with Us