Netflix’s Wednesday Web Series Review in Hindi and Actor’s Real name

Introduction / परिचय

नेटफ्लिक्स द्वारा बनायी गई यह सीरीज लाजवाब है इसमें कोई शक नहीं है। इसकी लोकप्रियता का राज ये शो का बैकग्राउंड होने के साथ साथ इसका 18+ ना होना भी है। इस शो में नग्नता, हिंसा ऐसा कुछ भी नहीं दिखाया गया है बस एक दो किसिंग दृश्य को छोड़ कर। इस वजह से आप इसे अपनी पूरी फैमिली के साथ देख सकते हैं बिना किसी हिच किचाहट के।   

इस शो की शुरुआत सबसे पहले साल 1938 में The Addams Family के नाम से Charles Samuel Addams ने साप्ताहिक पत्रिका द न्यू यॉर्कर में कार्टून के रूप में की थी जिसके बाद इसकी लोकप्रियता को देखते हुए 18 सितम्बर 1964 में इसका पहला एपिसोड टीवी पर टेलीकास्ट किया गया और इसका दूसरा सीज़न 17 सितम्बर 1965 में। इसके बाद इस पर 2 लाइव एक्शन और 2 एनिमेटेड फिल्में भी बनी और कार्टून टीवी सीरीज भी बनी तो आप सोच सकते हैं कि यह शो कितना लोकप्रिय था और इस कारण से यह नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो की लिस्ट में आ गया।

नेटफ्लिक्स ने एडम्स फैमिली की लड़की जिसका नाम Wednesday Addams है उस पर यह सीरीज बनाई है Wednesday का किरदार निभाने वाली Jenna Ortega ने Wednesday का किरदार बहुत बेहतरीन तरीके से निभाया है एक दम उमदा कोई कमी नहीं छोड़ी है इस किरदार को निभाने में और इसके साथ साथ को-एक्टर्स ने भी बहुत बढ़िया एक्टिंग करी है और इसमें कोई शक नहीं है।

Wednesday Plot / वेडनेसडे कथानक

यह कहानी Wednesday के इर्द गिर्द घूमती है कि कैसे वह एक आउटकास्ट स्कूल (असाधारण बच्चों का स्कूल) जाती है और वह कितने सारे समस्याओं और खतरों का सामना करती है और उन सबसे कैसे निपटती है।

हर मुसिबत का कारण Wednesday ही होती है इससे स्कूल की प्रिंसिपल बहुत परेशन रहती है और उसे स्कूल से बहार निकालने की बात करती है। Wednesday की अपनी रूममेट से भी नोक झोक होती रहती है पर वह उसे अकेले नहीं छोड़ती और उसका हर कदम पर साथ देती है।.

वह सभी बात अपने माता-पिता को बताती है कि कैसे उसपर जनलेवा हमले हुए हैं पर इससे उसके माता-पिता परेशान न होकर खुश होते हैं क्योंकि उन्हें इसी की उम्मेद थी यह कह कर वे उसका हौसला बढ़ाते हैं, इसमें सबसे मज़ेदार कटे हुए हाथ को चलते हुए, ईशारो के ज़रिये बात करते हुए देखना है। वह एडम्स फैमिली का मेंबर है जिसका नाम “Thing” है इस सीरीज में लगभाग एडम्स फैमिली के हर एक सदस्य को दिखाया गया है।

My thoughts on Wednesday Series / वेडनेसडे सीरीज पर मेरे विचार

यह वेब सीरीज बहुत अच्छे तरिके से बनाई गई है। इसे देखने में वास्तव में मज़ा आता है और सभी एपिसोड को बहुत शॉर्ट और क्रिस्प रखा गया है। एपिसोड्स को बेवजह खींचा नहीं गया है और चीज़ो को कम भयावह/डरवाना रखा गया है नेटफ्लिक्स के स्टैंडर्ड के हिसाब से और एक बात हालाकि इसकी ओरिजिनल स्टोरी बहुत पहले लिखी गई थी तब ना तो स्मार्टफोन थे और ना ही कोई ऐप्स पर इस सीरीज में स्मार्टफोन भी है और सारे सोशल मीडिया ऐप्स भी इसे आज के समय के रूप में ढाल कर बनाया गया है।

नेटफ्लिक्स ने यह शो खास तौर पर बच्चों को ध्यान में रखकर बनाया है जिसकी वजह से चीज़ो को कम खतरनाक रखा है वरना नेटफ्लिक्स के शो के लिए आप ऐसा नहीं कह सकते, सभी एपिसोड को शॉर्ट और क्रिस्प बनाया गया इससे यह फ़ायदा हुआ है कि आपको बोर होने का बिल्कुल मौका नहीं मिलता है, इसमें केवल 8 एपिसोड है जो 47 मिनट से लेकर 59 मिनट तक के है, हर सीन में कुछ नया हो रहा होता है और इसके साथ पंच लाइन जो Wednesday द्वारा बोली जाती है वो तो कमाल ही है वह शो में बीच बीच में गुदगुदाती है और चेहरे पर मुस्कान ला देती है।

CGI और VFX भी एक नंबर है और हो भी क्यों ना नेटफ्लिक्स द्वारा जो बनायी गयी है। पर इस सीरीज़ में मुझे एक कमी खली और वह यह है कि शो के अंत होने पर ऐसा लगता है कि शो जल्दी खत्म हो गया है और इसमें कुछ और भी हो सकता था कहानी सभी सवालों के जवाब देती है पर फिर भी ऐसा महसूस होता है की सीरीज जल्दी खत्म हो गई है। हालांकि ऐसा अब हर एक मूवी या सीरीज़ में यह देखने को मिल रहा है कि कहानी को ऐसे मोड़ पर ख़त्म किया जाता है की आप के अंदर जिज्ञासा बनी रहे और आप अगले पार्ट को बिना देरी करे देखें।

सौ बात की एक बात ये सीरीज बहुत अच्छी है और इसे आपको एक बार जरूर देखना चाहिए।

Jenna Ortega ki Movies aur Web Series

Wednesday’s Web Series Cast Real Name

Jenna Ortega as Wednesday Addams

Catherine Zeta-Jones as Morticia Addams (Wednesday’s mother)

Luis Guzmán as Gomez Addams (Wednesday’s father)

Isaac Ordonez as  Pugsley Addams (Wednesday’s day’s brother)

Gwendoline Christie as  Larissa Weems

Enid Sinclair as Emma Myers

Percy Hynes White as Xavier Thorpe

Hunter Doohan as Tyler Galpin

Joy Sunday as Bianca Barclay

Riki Lindhome as dr. Valerie Kinbott (Wednesday’s therapist)

Share This Post

Leave a Comment

error

Connect with Us