Netflix’s Series Sex Education Season 4 Hindi Review and Cast : मज़ा आया पर कुछ कमी रह गयी

Sex Education Season 4 Featured Image
Sex Education Season 4 Featured Image

Netflix कि Sex Education Series का हिन्दी रिव्यू: इस बार का सीज़न भी एंगेजिंग और एंटरटेनिंग था पर नये पन कि कमी लगी।

Sex Education Introduction

कहानी किस बारे में है

इसकी कहानी एक लड़के के बारे में है जो लोंगों को S*X और आपसी संबंधो से जुड़े विषय पर सलाह देने का काम करता है। हालाकि वह खुद कम उम्र लड़का है और स्कूल जाता है पर उसे इस छेत्र का अनुभव है क्योंकि उसकी माँ एक S*X Therapist है।

Otis
Otis Milburn

Sex Education Netflix की मोस्ट अवेटेड सिरीज़ में से एक है। इसका पहला सीज़न 2019 में रिलीस किया गया था और अब तक इसके 4 सीज़न आ चुके है। यह सीज़न Sex Education का आखिरी सीज़न है जिसे 21 September को रिलीस किया गया था।

सिरीज़ की कहानी ओटिस मिलबर्न (Asa Butterfield) के इर्द गिर्द घूमती है वह अपने स्कूल में एक लड़की के साथ मिलकर सबसे पहले थेरेपी देना शुरू करता है जिसके बदले वह स्टूडेंट से पैसे लेता है हालाकि यह पैसे लेने का आइडिया कहानी के मुख्य किरदार ओटिस मिलबर्न का नहीं मेव वायली (Emma Mackey) का था जो उसी स्कूल में है और साथ ही उसकी क्लास मेंट भी।

Sex Education Season 4 Story Line

सीज़न 4 कि कहानी वही से शुरू होती है जहां से सीज़न 3 कि एंड हुई थी। ओटिस के पुराने स्कूल को बंद कर दिया गया है क्योंकि उस स्कूल में एक हादसा हो गया था और अब वह और उसके सभी दोस्त और टीचर नए स्कूल में शिफ्ट हो गए है।उनका नया स्कूल एक सपनों वाले स्कूल जैसा है जहाँ मन कि आज़ादी है। आपके विचारो की परवाह है। किसी में कोई भेद नहीं है और भी ऐसे ही बहुत सी बाते।

ओटिस अपने पिछले स्कूल कि तरह इस स्कूल में भी अपना clinic खोलना चाहता है पर उसे पता चलता है कि उस स्कूल में पहले से ही एक एक थेरेपिस्ट है तो वह उससे मिलता है और उसे पता चलता है कि वह काफी अच्छी थेरेपिस्ट है तो ओटिस को उससे डर लगने लगता है कि उसके होते हुए कोई उससे थेरेपी नहीं लेगा।

Another Sex Therepist
Another Sex Therapist

इस स्कूल में उसका साथ देने के लिए उसका बेस्ट फ्रेंड एरिक एफिओंग (Ncuti Gatwa) तो होता है लेकिन वह उसकी इसमें कोई मदद नहीं कर पाता है और मेव भी नहीं होती है क्योंकि वह अपने अच्छे लेखन की वजह से और एक रायटर बनने के लिए अमरीका बुलाई गयी होती है पर उनकी बात रेगुलर हो रही होती है तो इस इस्थिति में ओटिस कि Ex Girlfriend उसकी मदद करती है क्योंकि वह थेरेपी देने वाली एक लड़की होती है और उसने ओटिस कि Ex Girlfriend का बचपन में स्कूल में मज़ाक बनाया था तो वह इसका बदला लेना चाहती थी जिसके लिए वह ओटिस की मदद कर रही थी।

Otis’s Ex Girlfriend

ओटिस अपनी Ex Girlfriend की मदद से वह वापस से लोंगो कि थेरेपी लेने लगते है। यह देख कर वह दूसरी थेरेपिस्ट एक चुनाव का एलान करती है। जिसमे ओटिस जीत जाता है पर वह अपना खिताब उसे दे देता है क्योंकि ओटिस को लगता है कि उससे ज़्यादा वह इसकी हकदार है।

मेव वापिस अपने होम टाउन आती है क्योंकि उसकी माँ कि अत्यधिक नशा करने कि वजह मृत्यु हो गयी थी। वह विचार करती है की वह अमरीका वापस नहीं जाएगी पर ओटिस की माँ के समझाने से वह वापिस अमरीका चली जाती है जीससे ओटिस दुखी हो जाती है। पर उसे बाद में समझ आ जाता है की यह उसके लिए सही है।

Maeve
Maeve Wiley

तो कहानी सभी कि ऐसे ही धीरे धीरे आगे बड़ती है और एक पॉइंट पर आके खत्म होती कि जहाँ पर एरिक भी सबको बता देता है कि वह गे है। ओटिस कि Ex Girlfriend रूबी मैथ्यू (Mimi Keene) के भी अब दोस्त बन गए थे जो कि पहले नहीं बन रहे थे। ओटिस कि एरिक से बात वापस शुरू हो जाती है जो उसने बंद कर दी थी। मेव कि बेस्ट फ्रेंड मेव के Ex बॉयफ्रेंड को पसंद करने लगी है और बस सिरीज़ इस पॉइंट पर आके खत्म हो जाती है।

सेक्स एडुकेशन सिरीज़ पर मेरे विचार

यह सिरीज़ अपने पिछले तीन सीज़न कि तरह एंगेजिंग और एंटरटेनिंग थी पर शो में कुछ भी नया नहीं था। जैसा कि पिछले सीज़न्स में काफी कुछ देखने को मिला था। यह सीज़न कई जगह अपना इंट्रेस्ट लूस करते दिखती है और कई जगह चिज़े काफी अनुमानित हो जाती है इसलिए सिरीज़ को देखते वक्त उतना मज़ा नहीं आता जितना आना चाहिये था। सिरीज़ में काफी नए किरदार भी थे पर वह भी सिरीज़ में जान नहीं डाल पाये।यह सीज़न इस सिरीज़ का चौथा और आखिरी सीज़न था तो जिसकी वजह से इस सिरीज़ कि कहानी को अच्छे से एंड करना चाहिए था पर ऐसा नहीं हुआ सिरीज़ खत्म हो जाने के बाद भी ऐसा लगता है सिरीज़ कि कहानी अधूरी रह गयी जीससे बिलकुल भी संतुष्टि नहीं मिलती।

Sex Education Season 4 का Trailer देखने के लिए यहाँ क्लिक करे

देखने लायक है या नहीं

साफ शब्दो में बोलू तो यह सिरीज़ पिछले तीन सीज़न कि तरह वह मज़ा डिलीवर करने में कामयाब नहीं हो पायी है। इसलिए इसके मकेर्स ने इसके और सीज़न न बनाने का फैसला किया है। वैसे तो यह सिरीज़ यदि आप ना भी देखे तो आप ऐसा कुछ भी मिस नहीं करेंगे जो आपने नहीं देखा पर यदि आप उनमे से है जो सिरीज़ के सभी सीज़न्स को देखके उसे पूरा कर देना चाहते है तो आप इस सीज़न को देख सकते है।

Wednesday Web Series Review In Hindi

Share This Post

Leave a Comment

error

Connect with Us