Netflix’s The Glory Web Series Review in Hindi / द ग्लोरी वेब सिरीज़ की हिन्दी समीक्षा

The Glory Web Series

My Thoughts on The Glory Web Series / मेरे विचार

इस सीरीज की सबसे अच्छी बात मुझे ये लगी कि ये सीरीज बाकी कोरियन सीरीज कि तरह सिर्फ लड़का लड़की के प्यार को नहीं दिखाती बल्कि उसके साथ बहुत सारी चीज़ों को भी दिखाती है हालाकी ऐसा दिखाना मुझे बिकुल भी सही नहीं लगा क्योंकि सीरीज ऐसा दिखाती है कि ये सीरीज पूरी तरह से Revenge सीरीज है पर ये ऐसा नहीं निकलती अगर सीरीज में केवल बदला लेने वाला एंगल दिखाते तो मेरे हिसाब से वो सबसे सही रहता और इस तरह से सीरीज छोटी और मज़ेदार रहती बिलकुल Mask Girl सीरीज कि तरह। ये सीरीज बेवजह लंबी है इसे इतना लंबा बनाने कि जरूरत नहीं थी इस सीरीज कि कहानी को आराम से 10 एपिसोड में दिखाया जा सकता था।

कोरियन सीरीज कि यही प्रोब्लेम है कि जरूरत ज्यादा लंबे और खिचे खिचे होते है। इस सीरीज को देखते वक्त मुझे एक बात अब समझ आई कि कोरियन सीरीज देखने में इतने अच्छे क्यो लगते मेरा मतलब इसके सीन से है इसका हर एंगल इसका हर एक शॉट एक दम पर्फेक्ट होता है।

क्योंकि इसमे Cinematography का बहुत ज्यादा ध्यान रखा जाता है और इसी चीज़ को इतने ज्यादा अच्छे से करने की वजह से बाकी चीज़ों पर से ध्यान हट जाता है जैसे Dialogues और Facts.

हिन्दी dubbed में तो संवाद कभी कभी अजीब से लगते है जब वे लोग चिल्ला कर बात करते है।

इस सीरीज में 16 एपिसोड है और वो एक एक घंटे के जिसे देखने में आपको काफी समय लगेगा। और ये सीरीज बिलकुल भी Binge Watching नहीं है। मैं ये  अपना Experience के आधार पर बोल रहा हूँ। हो सकता है आपको ये इतनी ज्यादा अच्छी लगे की आप binge Watch कर ले।

अगर आप Normal watcher है इसका मतलब यदि आप कभी कदार ही सीरीज या मूवीस देखते है। तो आपको ये बहुत अच्छी लगेगी मगर आप एक Hard Core सीरीज या मूवीस देखते है तो आपको ये एव्रेज ही लगेगी।

Story of The Glory Web Series

इस सीरीज में एक लड़की को स्कूल में हद से ज्यादा तंग किया गया साफ शब्दो में कहे तो प्रताड़ित किया गया। जिससे परेशान हो कर उस लड़की ने कई बार वो करने की कोशिश की पर उस चीज़ को करने कि हिम्मत नहीं जूटा पायी।

और फिर उसे थानी कि वह उसे उनसे बदला लेगी और उसके बाद बदला लेना ही उसकी जिंदगी का मकसद बन गया और उसके इस मकसद में कई लोग उसका साथ देते है और वो कौन कौन लोग है ये आपको इस सीरीज को देखने के बाद पता चलेगा।

इसी तरह के और सिरीज़ के रिव्यू पड़ने के लिये हमारी वैबसाइट के रिव्यू सेक्शन में जाये।

Share This Post

Leave a Comment

error

Connect with Us