Netflix’s The Night Agent Review In Hindi

INTRODUCTION / परिचय

The Night Agent की कहानी एक उपन्यास (Novel) पर आधारित है। जिसका नाम भी द नाइट एजेंट ही है। इस उपन्यास को Matthew Quirk द्वारा लिखा गया है। जिसे 15 जनवरी सन 2019 में प्रकाशित किया गया था। Matthew Quirk का जनम सन 1980 में Middletown, New Jersey में हुआ था।

इस बुक को सीरीज में ढालने का काम Shawn Ryan द्वारा किया गया है।

सीरीज में एक FBI एजेंट कि कहानी दिखाई गई है जो यह पता लगाने की कोशिश करता है कि मेट्रो बमबारी के पीछे किसका हाथ था पर वह जितना इस मामले की जांच करता है उसके सामने और नए सवाल और समस्याएँ आती जाती है।

The Night Agent Story Line / द नाइट एजेंट की कहानी

एक FBI एजेंट जिसका नाम Peter Sutherland होता है वह White House में काम करता है। उसका काम था उन एजेंट्स तक मदद पहुंचना, जो मुश्किल में है। एक रात उसे इस्तेमाल Rose नाम की लड़की का कॉल आता है उसके पीछे एक आदमी पढ़ा होता है जो उसे मरना चाहता है। वह उसे किसी तरह से कॉल करती है तो बताती है कि मेरे अंकल और आंटी को एक व्यक्ति ने मार दिया है और अब वह मुझे मारना चाहता है। रोज के अंकल और आंटी उसे एक नंबर और कोड देके पहले ही बाहर जाने के लिए बोल देते है। पर वह व्यक्ति उसे  जाते हुए देख लेता है। और उसका पीछा करने लगता है पर Rose कॉल कर देती है जिससे उसकी जान बच जाती है।

एग्ले दीन Rose से White house के लोगो द्वारा पूछताछ होती है जिसमें chief of staff Diane Farr और FBI के Deputy Director, Jamie Hawkins भी होते हैं। पर Rose उन्हें सब कुछ नहीं बताती क्योंकि Rose ने अपने अंकल आंटी को बात करते हुए सन लिया था कि White House  में कुछ लोग है जो गद्दार है। रोज के अंकल आंटी secret agents थे। उनको कुछ ऐसा पता चल गया था. जो व्हाइट हाउस के लोग नहीं चाहते थे कि किसी को भी पता चले। जिसकी वजह से वे मारे जाते हैं। रोज इसी वजह से उन्हें सब कुछ नहीं बताती।

Rose की जान को खतरा था इसलिए उसे सिक्योरिटी मे रखा जाता है पर उसकी सिक्योरिटी हटवा दी जाति है। फिर उसपे जनलेवा हमले होते है पर पीटर सही वक्त पर आ कर रोज को बचा लेता है। सुरक्षा हटाने का इल्जाम Jamie Hawkins पर जात है क्योंकि वह उन में से एक था जो सुरक्षा को हटा सकता था। शक और बढ़ने लगता है जब उसका फोन नहीं लगता है। तब Diane Farr पीटर से कहती है कि Hawkins की सारी फाइल खंगालो तब उन्हें पता चलता है कि हॉकिंग एके FBI हैंडलर भी था। पर कुछ घंटो बाद यह पता चलता है कि हॉकिन्स की मौत हो गई है। मेट्रो बमबारी के पीछे किसका हाथ है हॉकिन्स इस राज के बहुत करीब था इसलिए मारा गया। हॉकिन्स की हत्या क्यों हुई यह जानने के लिए पीटर उसकी पत्नी से मिलता है तब उसे पता चलता है। इस हत्या के पीछे Vice President, Ashley Redfield और Turn Lake Industries KE CEO, Gordon Wick का हाथ था Peter, Farr और Rose का जिस पार शक था वह तो मारा गया था पर रोज और पेटर अपनी इन्वेस्टिगेशन चालू रखते हैं। एक साल पहले मेट्रो बॉमिंग हुई थी इसके पीछे किसका हाथ था यही पता लगाने के लिए वे दोनो छान बीन कर रहे थे। इन्वेस्टिगेशन करने के दौरन उन्हें यह पता चलता है कि वह मेट्रो बमबारी वास्तव में कोई आतंक हमला नहीं था, बल्की वह Omar Zadar को मारने का प्लान था। इस्के पीछे Vice President और, Gordon Wick का हाथ था।

इन्वेस्टिगेशन करते करते उन्हें पता चलता है कि Diane Farr भी इस मेट्रो बमबारी में मिली हुई थी वह असल में उन दोनों के जुर्म को ढकने के लिए बहुत मशक्कत कर रही थी। क्योंकि वह नहीं चाहती थी कि व्हाइट हाउस पर दाग लगे। इसलिए वह ये सब कर रही थी।

Vice President और Gordan Wick Omar Zadar को इसलिए मारना चाहता थे क्योंकि Omar Zadar की अपोजिट पार्टी ने गोर्डन विक की कंपनी को फंडिंग की थी उसे मारने के लिए और Vice President, Omar Zadar को इसलिए मारना चाहता था कि क्योंकि वह आतंकवाद को बढ़ावा देता था इसलिए President Travers, Omar Zadar से बिजनेस करने वाली थी क्यूकी उसके पास पावर थी। जिसके लिए वह उसके साथ एक मीटिंग रखती है। पर Vice President ऐसा नहीं चाहता था तो उसे रोकने के लिए अब उसके पास यह करने के अलावा कोई और रास्ता नहीं था तो अब वह प्लान बनाता है की President और Omar Zadar की मीटिंग के दौरन वह उन दोनो को मार देगा पर पीटर और रोज प्रेसिडेंट और ओमर जदर को बचा लेते है।

प्रेसिडेंट पीटर को Night Agent के पद पर नियुक्त कर देते हैं। उसके लिए उसका ट्रांसफर हो जाता है।

रोज जो की एक एक्स टेक सीईओ होती है उसकी कंपनी से उसे बाहर निकल दिया जाता है तो वह भी FBI ज्वाइन कर लेती है।

Netflix Web Series in Hindi Dubbed

My thoughts on The Night Agent Series / मेरे विचार द नाइट एजेंट सीरीज पर

इस सीरीज में एक्शन, सस्पेंस, ड्रामा, क्राइम, थ्रिल सब चीज़ बराबर मात्रा में देखने को मिलती है। सीरीज़ जिस रफ्तार से आगे बढ़ती है उसकी वजह से सीरीज़ बिलकुल भी बोर होने नहीं देती है। कहानी भी बहुत अच्छे से दिखायी गयी है और यह सीरीज एक गंभीर मुद्दे पर बात करती है पूरी गंभीरता के साथ और पूरी सीरीज मैं गंभीरता बनी रहती है। पूरी सीरीज़ में इंटेंस और सस्पेंस बना रहता है जिसे आप पलक नहीं झपकाते है।

पर एक बात जो इस सीरीज को देखते वक्त मुझे महसूस हुई कि इसमें किरदार (character) बहुत है पर परेशानी ये नहीं है परेशानी ये है कि उन्हें अच्छे से इंट्रोड्यूस नहीं किया जाता है। सीन में कई बार किसी किरदार की बात होती है पर वो किरदार कौन है यह हमें पता ही नहीं होता।

सीरीज़ की पेसिंग भी बहुत सही है और यह चिज़ सीरीज़ के के हिस्से में काम करती है जिससे आप सीरीज़ को Binge Watched करने पर मजबूर हो जाएंगे। सीरीज़ में 10 एपिसोड होने के बावजूद भी सीरीज़ लम्बी नहीं लगती है और वैसे भी सीरीज़ चाहे 10 एपिसोड की हो या 15 वो अब लम्बी नहीं लगती है। क्योंकि अब आदत हो गई है। इसके एपिसोड 45 से 56 मिनट के है और आप इस सीरीज को 489 मिनट, घंटो में बताये तो 8 घंटे 15 मिनट में पूरी देख लेंगे।

सीरीज जब खत्म होती है तो एक संतुष्टि देती है कि कहानी पूरी हो गई है इसका अर्थ ये है कि मेकर आज कल सीरीज कि कहानी को ऐसे मोढ़ पर छोड़ते है जहां पर ऐसा लगता है की सीरीज में अभी  काफी कुछ बचा है इससे दर्शक में उत्साह बनी रहती है अगले सीज़न को देखने की पर इसकी यह तकलीफ होती है कि कहानी अधूरी सी महसूस होती है पर इस सीरीज़ में ऐसा नहीं लगता सीरीज़ को देखने के बाद महसूस होता है सीरीज़ की कहानी यंही तक थी और इससे संतुष्टि मिलती है। क्योकि ऐसा इसलिए है क्योकि यह एक किताब पर बनी है जिसे पहले ही पूरा लिखा जा चुका है। पर सीज़न 2 के लिए एक थोड़ी सी गुंजाइस छोड़ दी जाती है।

एक लाइन में बताऊँ तो सीरीज़ देखने लायक है और इसे आप फैमिली के साथ भी देख सकते हैं बस यदी आप अपने परिवार के साथ किसिंग सीन देखने में कम्फर्टेबल है तो और वह भी केवल एक दो सीन में ही है और इस्में ज्यादा हिंसा, खून खराबा भी नहीं दिखाया गया है।

The Night Agent Characters Real Name / द नाइट एजेंट कैरेक्टर के असली नाम

Gabriel Basso as Peter Sutherland

Luciane Buchanan as Rose Larkin

Hong Chau as Diane Farr

Sarah Desjardins as Maddie Redfield (vice president Daughter)

D.B. Woodside as Erik Monks (secret service agent)

Enrique Murciano as Ben Almora

Fola Evans-Akingbola as Chelsea Arrington (secret service agent)

Kari Matchett as President Travers

Rebecca Staab as Cynthia Hawkins (Jamie Hawkins’s wife )

Christopher Shyer as Vice President Redfield

Adam Tsekhman as Omar Zadar

Ben Cotton as Gordon Wick

Share This Post

Leave a Comment

error

Connect with Us