Netflix Horror Series – Best Horror Shows on Netflix in Hindi Dubbed with IMDb Rating / नेटफ्लिक्स कि ओरिजनल डरावनी सीरीज हिन्दी में

Featured Image of Best Horror Web Series of Netflix

All Time Best Horror web series of Netflix : यदि आप Horror Genre के दिवाने है तो Netflix द्वारा बनाई गयी ये वेब सिरीज़ आपको बिलकुल भी मिस नहीं करनी चाहिये।

1. The Haunting of Hill House

Image Credit: IMDb

यह कहानी एक ऐसे परिवार की है जिनमे 5 बच्चे और माता पिता है वे 1992 में अपने बच्चो के स्कूल कि गर्मियों कि छुट्टीयो में एक पहाड़ी पर बने एक घर में शिफ्ट होते है और उस घर कि मरम्मत कराते है ताकि उस घर को अच्छे दाम पर बेच सके उस घर में शिफ्ट होने के बाद उनके साथ कई अनचाही घटनाए घटने लगती है जिसकी उन्होने कभी कल्पना भी नहीं कि थी और यह सारी घटनाए होने के बाद वे उस घर को छोड़ कर चले जाते है पर यह घटनाए उनके जीवन को बुरी तरह प्रभावित करती है और पूरे जीवन को अस्थ व्यथ कर देती है। उसके बाद वे कई साल बाद फिर मिलते है और अपने साथ अब तक बीती हुई घटना के बारे बताते है। यह सिरीज़ भूतकाल और वर्तमान में बदलती रहती है। यह सिरीज़ एक किताब पर आधारित है जिसका नाम भी The Haunting of Hill House ही है। इस सिरीज के डाइरैक्टर और क्रियेटर Mike Flanagan है। इस सिरीज में कुल 10 एपिसोड है जो 43 से 71 मिनट के है। यकीन मानिये आपने इससे पहले इससे अच्छी डरावनी सिरीज कभी नहीं देखी होगी। इसकी रेटिंग IMDb पर 8.6/10 है 269K लोंगों द्वारा और यह सिरीज आपको हिन्दी में देखने को मिल जायेगी।

ट्रेलर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे

2. The Fall of the House of Usher

Image Credit: IMDb

यह सिरीज एक परिवार के बारे में है जो बहुत ही रईस है क्योंकि वह दवाई बनाने का काम करती है। पर उसपे इल्ज़ाम है की उसके द्वारा बनाई गयी एक पेन किलर अच्छी नहीं है क्योंकि उसको लेने वाले लोंग उसके आदि हो जाते है और मर जाते है। उस परिवार का एक मुखिया होता है जिसका नाम में Roderick Usher होता है। उसके .6 बच्चे होते है और उनके पार्टनर होते है जिस वजह से उसका परिवार काफी बड़ा होता है पर धीरे धीरे उसके सभी बच्चे रहस्यमयी से तरीके मारे जाते है। यह कहानी भी एक किताब से प्रेरित है जिसका नाम भी यही है जो इस सिरीज का नाम है। इस सिरीज के निर्माता Mike Flanagan है। इस सिरीज में 8 एपिसोड है जो  57 से 77 मिनट लंबे है। इस सिरीज को IMDb पर 8.1/10 कि रेटिंग मिली है। यह सीरीज NETFLIX पर 12 अक्टूबर को रिलीस किया गया है। इस सिरीज को आप हिन्दी में भी देख सकते है।

ट्रेलर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे

3. Marianne – English Only

Image Credit: IMDb

यह सिरीज एक फ्रेंच सिरीज है जिसे Samuel Boden निर्देशित किया है। इसकी कहानी एक लड़की के बारे में है जो एक मशहूर हॉरर बूक कि लेखक थी। पर वह विचार करती है कि वह अब हॉरर कहानी का लिख कर अन्य विषय पर लिखेगी। एक दिन हमेशा कि तरह वह अपने फैंस के लिए किताबों पर अपना साइन कर रही थी कि तभी उसके पास उसकी बचपन कि दोस्त Camle आती है और उसे बताती है कि मेरी माँ के उपर Marianne का साया है और तुम्हें वो कहानी लिखते रहनी होंगी और अगर तुमने ऐसा नहीं किया तो Marianne तुम्हें और उन सभी लोंगों को मार देगी जो तुम्हें पसंद करते है। Marianne वही किरदार थी जिसके बारे में Emma लिखा करती थी। इसके आगे कहानी यदि मैंने आपको बताई तो इसका मज़ा खराब हो सकता है तो इसलिए आगे कि कहानी जानने के लिए आप यह सिरीज देखे। पर इस सिरीज एक दिक्कत है और वह यह है कि यह सिरीज अंग्रेजी और फ्रेंच में ही उपलब्ध है पर यकीन मानिये यदि आप अंग्रेजी में थोड़ा बहुत भी अच्छे है तो आपको इस सिरीज को बिलकुल भी मिस नहीं करना चाहिये। यह सिरीज साल 2019 में NETFLIX पर रिलीस कि गयी थी। जिसे IMDb पर  7.4/10 कि रेटिंग मिली है।

ट्रेलर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे

4. The Midnight Club

Image Credit: IMDb

ये कहानी है एक लड़की कि जिसका नाम Ilonka होता है जिसे कैंसर होता है जो उसे कुछ दिन पहले ही पता चला होता है और डॉ उसे बताते है कि वह कुछ ही दिनो कि मेहमान है। फिर एक दिन इंटरनेट पर उसे एक जगह के बारे में पता चलता है जिसका नाम Brightcliffe  होता है। जहां पर एक लड़की का कैंसर ठीक हुआ था जिसकी वजह से वो वहाँ जाने का मन बना लेती है और उस जगह पर सभी लोग किसी न किसी जानलेवा बीमारी से ग्रसित थे और वे इसी उम्मीद में आए थे कि वे ठीक हो जाएंगे। वहाँ पर कुछ लोंगों का एक क्लब था जो रात में इकट्ठे होकर डरावनी कहानियाँ सुनाता था और उस क्लब में इलोना भी शामिल हो जाती है जब वह एक कहानी सुनाती है। इस club को वे लोग मिडनाइट club कहते थे । इसके आगे कि कहानी जानने के लिए यह सिरीज देखे। यह सिरीज कि कहानी भी एक बूक पर आधारित जिसका नाम इसी सिरीज के नाम पर है। इस सिरीज को Mike Flanagan ने बनाया है। IMDb पर इसकी रेटिंग 6.5/10 है जिसे 31K लोंगों द्वारा रेटिंग दी गयी है। इस सिरीज में 10 एपिसोड है जो 49 से 59 मिनट लंबे थे। यह सिरीज आपको हिन्दी में देखने को मिल जाएगी।

ट्रेलर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे

5.Midnight Mass

Image Credit: IMDb

यह कहानी आधारित है एक आइलैंड पर रहने वाले कुछ लोंगों पर जिंका जीवन चर्च में एक नए पादरी के आने के बाद बेहतर होने लगता है। उस आइलैंड के सभी लोग चर्च जाते थे कुछ रेगुलर तो कुछ कभी कभी जाते थे। जो लोग रेगुलर जाते थे उनमे  कुछ असमान बदलाव आना शुरू हो गये थे। एक लड़की जो चल नहीं सकती थी वह चलने लगी थी क्योंकि वह रोज़ चर्च जाती थी। उस आईलैंड पर जो बीमार थे वे ठीक होने लगे थे और जिनका स्वास्थ अच्छा नहीं था उनका स्वास्थ बेहतर होने लगा था। इससे आईलैंड पर रहने वाले लोंगों का विश्वास चर्च पर और ज़्यादा हो गया था। ऐसा क्या हो रहा था की आईलैंड पर रहने वाले लोंगों का स्वास्थ अच्छा हो रहा थे। यह जानने के लिए इस सिरीज देखे। इस सिरीज को भी Mike Flanagan ने बनाया है। इस सिरीज को आप Netflix पर देख सकते है। इसमे कुल 7 एपिसोड है जो 60 से 71 मिनट लंबे है। इस सिरीज को IMDb पर 7.7/10 कि रेटिंग है मिली है 131K लोंगों द्वारा।

ट्रेलर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे

6.The Order

Image Credit: IMDb

यह एक लड़के की कहानी है जो शहर के सबसे बड़े यूनिवरसिटि में अपलाई करता है। उसकी माँ हमेशा से चाहती थी कि उनका लड़का उस यूनिवरसिटि में पढ़ना उसकी माँ का सपना था। उस लड़के को उस यूनिवरसिटि में दाखिला मिल जाता है। उसके बाद उस यूनिवरसिटि में उसका बहुत सारे गहरे राज़ से सामना होता है। जहां पर एक तरफ वेयरवोल्फ और दूसरी तरफ काला जादू करने वाले लोग है। वह लड़का इस रहस्यमयी लोंगों के ग्रुप का हिस्सा बन जाता है। इस सिरीज के निर्माता है Dennis Heaton है। इस सिरीज के 2 सीज़न है  जिसमे 10 -10 एपिसोड है। जो 42 से 51 मिनट के बीच में है। IMDb पर इस सिरीज को 6.7/10 कि रेटिंग मिली है 32K लोंगों द्वारा। इस सिरीज को आप हिन्दी में भी देख सकते है।

ट्रेलर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे

7. The Haunting of Bly Manor

Image Credit: IMDb

यह कहानी एक लड़की के बारे में है जो एक घर में नैनी का काम करने आती है। एक व्यक्ति जिसका नाम हेनरी होता है वह एक लड़की को जिसका नाम Dani होता है वह अपने भांजा और भांजी की देख रेख के लिए एक लड़की को काम पर रखता है। क्योंकि उन बच्चो के माता पिता कि मृत्यु हो गयी थी। Dani को काम की बहुत जरूरत थी इसलिए वह यह काम करती है। उस घर में कई लोग काम करते थे। जिनमे एक माली, एक खाने बनाने वाला, एक घर का ध्यान रखने वाली होती है। Dani को उस घर में उनके अलावा एक और व्यक्ति दिखता है पर जब वह उसके बारे में उन लोंगों को बताती है तो वे सब कहते है कि उनके अलावा यहाँ और कोई नहीं रहता है। यह जान कर उसे हैरानी होती है। वे बच्चे जिंका ध्यान रखने के लिए Dani आई थी वे बहुत शैतान थे और उसे बहुत तंग किया करते थे। इसके बाद कि कहानी जानने के लिये यह सिरीज देखे। इस सिरीज को आप Netflix पर देख सकते है। इस सिरीज में 9 एपिसोड है जो 46 से 66 मिनट के बीच में है। इस सिरीज को IMDb पर 7.4/10 कि रेटिंग मिली है 119K लोंगों द्वारा। यह सिरीज भी एक किताब पर आधारित है जिसका नाम The Turn of the Screw से प्रेरित है। इस सिरीज निर्माता भी Mike Flanagan ही है। इस सिरीज को आप हिन्दी में भी देख सकते है।

ट्रेलर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे

8. The Watcher

Image Credit: IMDb

यह सिरीज की कहानी एक परिवार की है जिसमे माता पिता और उनके दो बच्चे है। वे अपने नए घर में शिफ्ट होते है जो उनका सपनों का घर होता है। वे अपनी सारी संपत्ति लगा कर उस घर को घरीदते है। उनका जीवन खुशाल मयी गुजरने लगत है पर एक दिन उन्हे एक पत्र मिलता है जो किसी The Watcher द्वारा भेजा गया होता है। उस पत्र में थोड़ि बहुत धमकाने वाली बात लिखी होती है जिसे वे लेके पुलिस स्टेशन जाते है पुलिस वाले बताते है की आप चिंता न करे यह सिर्फ एक मज़ाक है। उसके बाद वे घर आ जाते है उनके घर के पास रहने वाले लोग भी बहुत अजीब थे जो उस घर पर नज़र रखते है। जिससे वे थोड़ा डर महसूस करते है। इसके बाद उनके जीवन में उथल पुथल मच जाती है। इससे आगे की कहानी जानने के लिए यह सिरीज देखे आप इस सिरीज को Netflix पर हिन्दी में भी देख सकते है। इस सिरीज में 7 एपिसोड है 44 से 52 मिनट के। IMDb पर इस सिरीज को 6.5/10 की रेटिंग मिली है 75 K लोंगों द्वारा। यह सिरीज में कोई भूत तो नहीं है पर यह दिमाग में उत्सुकता बनाये रखती है और एक डर का माहौल बना देती है। इसलिए आपको इस सिरीज को आपको ज़रूर देखना चाहिये। इस सिरीज के निर्माता है Ian Brennan, Ryan Murphy है।

10 Best Netflix Original Indian Hindi Film of All Time with IMDb Rating

ट्रेलर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे

Share This Post

Leave a Comment

error

Connect with Us