Dr. Arora का Review पड़े Hindi में Cast Detail के साथ : हम आज भी इन विषयो पर बात करने से कतराते है

Featured Image Of Dr. Arora Web Series

Introduction / परिचय

सोनी लिव  कि यह सिरीज़ बिलकुल वही डेलीवर करती है जैसा इसका नाम है यानि आपने सड़क पर चलते यह ज़रूर कन्ही न कन्ही किसी न किसी दीवार पर यह ज़रूर पड़ा होगा कि फला फला बीमारी के लिए फला फला से संपर्क करे बिलकुल यह सिरीज़ उन्ही सारी बीमारियो के बारे में बात करती है और थोड़ा बहुत इन सब चीज़ों के बारे जानकारी भी देती है।

सिरीज़ कई लोंगों की कहानी को साथ लेके चलती है क्योंकि यह समस्या कईयो को हो सकती है इसलिए सिरीज़ में कई लोंगों की कहानी दिखाती है जो साथ साथ चल रही होती है।इस सिरीज़ के पहले और मुख्य किरदार तो डॉ अरोड़ा ही है जो इस सिरीज़ के केंद्र में है और सभी लोंगों की कहानियाँ उन्ही से जुड़ी हुई है उनके अतिरिक्त और कई किरदार है जो इस सिरीज़ में दिखते है जिनमे से एक है नौजवान युवा लड़का जिसे कमजोरी है, एक लड़की जिसे इन्फ़ैकशन है, और एक किशोर लड़का जिसे उसके माँ बाप समझ नहीं पा रहे है, एक बाबा जो लोंगों के दुख दूर करता है, एक नामी पुलिस वाले की पत्नी और उसका पति और आखिर में आती है एक विवाहित औरत जो खुश नहीं है।

Poster Of Dr. Arora Web Series | Image Credit : IMDb

सोनी लिव की यह सिरीज़ बहुत ज़्यादा आपको वास्तविक महसूस होगी क्योंकि आपने अपने रोज़ मर्रा के जीवन ऐसे लोंगों को देखा होगा जो ऐसी समस्या से परेशान होंगे। वैसे यह सिरीज़ इस विषय पर उतना गहराई में नहीं जाती है पर जितना जाती है उतना ही काफी है। हालाकी यह सिरीज़ थोड़ा और खुलकर इस विषय पर बात कर सकती थी क्योंकि यह OTT पर रिलीस हुई है। पर फिर भी जितना करती है उतना काफी है।

Story Line / कहानी

एक व्यक्ति है जिनका नाम डॉ अरोड़ा  है उनका अपना निजी क्लीनिक है जहां पर दूर दूर से लोंग आते है। हालाकी उनके पास इस छेत्र में कोई भी प्रोफेसनल डिग्री हासिल नहीं की है पर फिर भी वह लोंगो का इलाज करने में सक्छम है। यह सब उनके अनुभव का कमाल है पर कुछ लोंगों को यह बात खटकती है। यह अनुभव उन्होने अपनी आप बीती से हासिल किया है। उन्होने अपने घर से दूर यह क्लीनिक खोला है वे हफ्ते में एक बार घर जाते है अपने माँ के पास, उनकी माँ चिंतित रहती है क्योंकि उनका बेटा अब अकेला है क्योंकि उनकी पत्नी इन्ही बीमारी के चलते उन्हे छोड़ कर चली गयी थी और उसके बाद से वह अपनी इसी बीमारी को ठीक करने में लग जाता है समय लगता है पर वह अपनी बीमारी को ठीक कर लेता है पर तब तक उसकी पत्नी जा चुकी होती है। उसके बाद वह रोता है बिलखता है फिर उसे एक आइडिया आता है की उसके जैसे बहुत होंगे जो इस बीमारी से परेशान होंगे तो फिर वह इसका समाधान बताना शुरू करता है।धीरे धीरे इससे उसको पैसे भी मिलते है जिसको वह अपना प्रोफेसन बना लेता है।

Trailer देखने के लिए यहाँ Click करे

कई बरस ऐसे ही बीत जाते है फिर एक दिन वह अपनी पत्नी को देखते है, उसने दूसरी शादी कर ली थी। वह किसी तरह से उससे बात करने की हिम्मत जुटाता है और उसके घर पर चला जाता है और फिर धीरे धीरे वे मिलने लगते है और फिर वे शारीरिक संबंध भी बना लेते है। फिर वह डॉक्टर का नाम सुनकर उसके पास बढ़े पुलिस अधिकारी की बीवी आती है उनसे अपने पति का हल बताती है और उनसे कहती है कि यह बात बाहर नहीं आनी चाहिये पर किसी तरह से वह बात बाहर आ जाती है और अखबार में छप जाती है जिससे उस पुलिस वाले कि बहुत बदनामी होती है और साथ ही उन  पर कई झुटे आरोप भी लग जाते जिसके बाद उन्हे पुलिस गिरफ़तार कर लेती है। उन्हे बचाने के लिए फिर वही उनकी ex पत्नी पुलिस स्टेशन आती है फिर वह कहती है मैं गवाही दूँगी कि कल रात आप मेरे साथ थे। पर डॉक्टर उसे यह करने के लिए मना करता है। पर वह यह करके रहेगी वह उनसे कहती है और सिरीज़ यंही खत्म हो जाती है।

My Thoughts / मिरे विचार

यह सिरीज़ 2022 में आई थी और इसमें कुल 8 एपिसोड थे जो 33 मिनट से लेकर 46 मिनट तक लंबे थे। IMDb पर इसे 7.1 कि रेटिंग मिली है 1.7 हज़ार लोंगों द्वारा। सिरीज़ कन्ही भी बोर नहीं होने देती है क्योंकि इसका विषय ही ऐसा है हालाकी इस विषय पर आपने पहले भी कई सिरीज़ या मूवीस देखि होंगी पर यह जिस तरह चीज़ों को दिखाती है उसे देखने में मज़ा आता है। यह सिरीज़ हर उम्र के लोंगों को पर बात करती है और बताती है कि उम्र चाहे जो भी यह समस्या किसी भी उम्र में हो सकती है अलग अलग तरीके से। अंत में मैं बस इतना ही कहना चाहूँगा कि इस सिरीज़ को आप एक बार मौका दे सकते है और यह आपको निराश नहीं करेग।

यह पोस्ट नज़र डाले Sex Education रिव्यू पढ़े हिन्दी में

Dr. Arora’s Web Series Cast

Kumud Mishra as Dr Arora

Gaurav  Parajuli as Devender Thakur (A Young Adult Man Who suffering from weeknes)

Sandeepa Dhar as Mithu Tomar ( Police man Wife)

Shruti Das as Putul Chandel (A Girl Have Infection)

Raj Arjun as Firangi Baba

Vidya Malvade as Vaishali (A Married Woman)

Vivek Mushran as Dinkar Bagla (A father who don’t understand our son)

Share This Post

Leave a Comment

error

Connect with Us