The Gentleman Series कि हिन्दी समीछा | Netflix Series

Crime, Drama और Comedy इन तीनों genre को दिखाती है ये सीरीज

My Thoughts / मेरे विचार – The Gentleman Series

एक शब्द में कहू तो ये सीरीज मुझे अच्छी लगी और अच्छे से कहू तो इस तरह से कह सकता हूँ कि सीरीज का ट्रेलर देखने पे ये सीरीज बाकी किसी भी और सीरीज की तरह लगेगी पर जब आप इसे देखेंगे तब आपको पता चलेगा की ये सीरीज उन सीरीज से थोड़ी अलग है क्योंकि इसमे बहुत Serious Situation को comedy के साथ परोसा गया है जिसे देखने में मज़ा आता है।

बाकी सभी सीरीज की तरह ये सीरीज भी perfect नहीं है और सीरीज में कमी है जैसे Scenes को बहुत ही ज़्यादा कट टू कट रखा गया है आपको थोड़ा सा भी वक्त नहीं मिलता है scene में ठहरने का और अगर आप कोरियन सीरीज देखते हो तो आप इस चीज़ को और ज़्यादा महसूस करेंगे क्योंकि उसमे तो किसी भी scene को इतना ज़्यादा समय लेके दिखाया जाता है की सीरीज को 2X की स्पीड में देखना पड़ता है।

सीरीज तीन Genre  को टच करती है पहली है Crime जो इसका main genre है दूसरा है Drama है और तीसरा है Comedy जिसका इस्तेमाल कम हुआ है पर जितन्ना भी हुआ है बहुत अच्छे से हुआ है। 

इसका सीज़न 2 आने कि बहुत संभावना है क्योंकि सीरीज में बहुत सारी ऐसी चिज़े है जो न दिखाई और न बताई गयी और सीरीज एक ऐसे पॉइंट पर खत्म हुई जहां से एक नयी कहानी कि शुरूआता हो सकती है।

ये सीरीज Guy Ritchie द्वारा बनाई गयी है और मज़े की बात ये है की इसी नाम से इसी Director ने एक movie पहले ही बना रखी है जो 2020 में आई थी। जिसकी कहानी सेम है जो इस सीरीज की है और वो मूवी आप देखना चाहे तो देख सकते है। ये सिरीज़ उस मूवी का एक Alternate Version है।

The Gentleman Series
Scene of The Gentleman Series – bingedwatched.com

Story / काहानी – The Gentleman Series

इस सीरीज में एक लड़के कि कहानी दिखाई गयी है जो खानदानी अमीर होता है और उसके पिता कि तबीयत खराब हो जाती है जिससे उनकी मृत्यु हो जाती है पर उसके पिता जाते जाते अपनी सारी संपत्ति उसी बेटे के नाम कर जाते है। फिर एक दिन एक लड़की आती है और उसको उसके पिता के कारोबार के बारे में बताती है। और उनके साथ किए गए कारोबार के बारे में बताती है तो वह दंग रेह जाता है। पर यह काम बहुत ही खतरनाक होता है तो वह इससे जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी छुटकारा पाना चाहता है। और वो इसके लिए क्या क्या करता है यही इसकी कहानी है।

सीरीज में ये देखने में मज़ा आता है कि सीरीज कि कहानी शुरू होती है इससे कि वह इस चीज़ से छुटकारा पाना चाहता है पर जब सीरीज खत्म होती है तो वह कुछ और ही इससे चाहता है। और तब ऐसा लगता है कि सीरीज का season 2 भी आयेगा क्योंकि सीरीज में बहुत सारी ऐसी चिज़े है जो नहीं दिखाई गयी और नहीं ही बताई गयी हालाकी दिखाई जा सकती थी पर उसे season 2 के लिए छोड़ दिया गया है । अब Netflix जानबूझकर सीरीज को ऐसा बना रहा है ताकि उसके बहुत सारे सीज़न बना सके नेत्फ़्लिक्स को ऐसा नहीं करना चाहिए Series या मूवीस जितना हो सके स्टोरी को डीटेल और कंप्लीट बनाना चाहिए।

Share This Post

Leave a Comment

error

Connect with Us